---Advertisement---

पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी पर गंभीर आरोप, एससी-एसटी एक्ट समेत कई धाराओं में एफआईआर

On: September 3, 2025 3:43 PM
---Advertisement---

पलामू: जिले में झारखंड सरकार के पूर्व ग्रामीण विकास मंत्री केएन त्रिपाठी के खिलाफ गंभीर मामला दर्ज किया गया है। मेदिनीनगर टाउन थाना में उनके खिलाफ एससी-एसटी एक्ट समेत कई धाराओं में जीरो एफआईआर दर्ज की गई है। मामले की जांच की जिम्मेदारी एक सब इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी को सौंपी गई है।

आरोप क्या हैं?

पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी पर अपने ही बॉडीगार्ड को थप्पड़ मारने और जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करने का आरोप है। जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को त्रिपाठी डालटनगंज से लातेहार जा रहे थे लातेहार के जुबली चौक पर जाम हटवाने को लेकर विवाद हुआ। इसी दौरान पूर्व मंत्री ने कथित तौर पर गार्ड को थप्पड़ जड़ दिया और जातिसूचक शब्द कहे। इसके बाद दोनों बॉडीगार्ड लातेहार थाना पहुंचे और एसडीपीओ की मौजूदगी में उनका अल्कोहल टेस्ट भी कराया गया। बुधवार को दोनों जवान मेदिनीनगर टाउन थाना पहुंचे और औपचारिक रूप से आवेदन देकर एफआईआर दर्ज कराई।


वहीं, इस मामले को लेकर झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन भी सक्रिय हो गया है। एसोसिएशन के अध्यक्ष कर्ण सिंह ने पलामू पहुंचकर दोनों बॉडीगार्ड से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि यह घटना बेहद निंदनीय है और एसोसिएशन ने डीजीपी, गृह सचिव और वरीय अधिकारियों को पूरे मामले की जानकारी दी है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर आरोपी को बचाने की कोशिश हुई तो एसोसिएशन आंदोलन करेगा।

फिलहाल मामला दर्ज हो चुका है और जांच जारी है। पुलिस विभाग और एसोसिएशन की सख्ती के बीच यह देखना अहम होगा कि पूर्व मंत्री के खिलाफ आगे क्या कानूनी कदम उठाए जाते हैं।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

पलामू: सांसद विष्णु दयाल राम ने किया मंडल डैम परियोजना का निरीक्षण, दिसंबर 2026 तक कार्य पूरा करने का निर्देश

मनरेगा को पुनः बहाल करने के लिए कांग्रेसियों ने पंचायतों में चौपाल की आयोजित

जयालक्ष्मी नाट्य कला मंदिरम ने अपने कलाकारों के साथ स्वामी विवेकानंद जयंती श्रद्धापूर्वक मनाई

पतंजलि योग समिति एवं समीक्षा फिटनेस अकादमी के तत्वावधान में स्वामी विवेकानंद जन्म जयंती सह राष्ट्रीय युवा दिवस मनी

पलामू में भीषण सड़क हादसा, स्कॉर्पियो ने बाइक को मारी टक्कर; 2 युवकों की मौत

राष्ट्रीय युवा दिवस पर जमशेदपुर ब्लड सेंटर में छह मासिक वॉलंटरी ब्लड डोनर्स मास्टर मोटीवेटर डिप्लोमा कोर्स के 12 वें बैच का उद्घाटन