इंफाल। मणिपुर में सुरक्षा बलों ने एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स सिंडिकेट पर करारा प्रहार किया है। असम राइफल्स और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की संयुक्त कार्रवाई में चंदेल जिले के साजिक ताम्पाक क्षेत्र से 138.5 किलोग्राम अफीम बरामद की गई। बरामद अफीम की अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत करीब 6.9 करोड़ रुपए बताई जा रही है।
जमीन के नीचे छिपाई गई थी अफीम
सूत्रों के मुताबिक, यह अफीम सीमा पार से आए अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स तस्करों ने जमीन के अंदर दबाकर छुपाई थी। सुरक्षा बलों को खुफिया सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर दबिश दी गई और बड़ी मात्रा में अफीम का जखीरा पकड़ा गया। जब्त नशीले पदार्थों को इम्फाल स्थित नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के हवाले कर दिया गया है, जो अब आगे की कानूनी कार्रवाई करेगा।
सीमा पार से ऑपरेट करता है गिरोह
असम राइफल्स का कहना है कि यह ड्रग्स सिंडिकेट भारत-म्यांमार सीमा के निकट सक्रिय है और लगातार मणिपुर के रास्ते भारत में ड्रग्स की सप्लाई करता है। सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि म्यांमार की सीमा से जुड़ी संवेदनशील भौगोलिक स्थिति का फायदा उठाकर ये गिरोह अवैध कारोबार को अंजाम देते हैं।
हथियारों की बड़ी बरामदगी भी
गौरतलब है कि हाल ही में सेना ने मणिपुर में अवैध हथियारों की एक बड़ी खेप भी बरामद की थी। इसी सप्ताह उग्रवादियों के खिलाफ चलाए गए अभियानों में सुरक्षा बलों ने तीन उग्रवादी कैडर को गिरफ्तार किया और भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद तथा नशीले पदार्थ जब्त किए। बरामदगी में 53 अवैध हथियार, 7 आईईडी, मोर्टार, इंसास राइफल, कार्बाइन, पिस्टल, ग्रेनेड, बुलेटप्रूफ कवर समेत युद्ध-संबंधी सामग्री शामिल है। इसके अलावा 110 राउंड एके-47 और 16 राउंड एलएमजी भी जब्त किए गए हैं।
नशा और हथियार तस्करी पर दोहरी चोट
असम राइफल्स का कहना है कि यह कार्रवाई केवल नशे के अवैध कारोबार पर ही नहीं, बल्कि हथियारों की सप्लाई चेन को तोड़ने की दिशा में भी अहम कदम है। सुरक्षा बलों की ओर से स्पष्ट किया गया है कि मणिपुर और भारत-म्यांमार सीमा पर अवैध गतिविधियों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
यह ताजा सफलता सुरक्षा बलों की सतर्कता और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तस्करी के खिलाफ उनकी मजबूत कार्रवाई का प्रमाण है।
मणिपुर में असम राइफल्स की बड़ी कार्रवाई, 7 करोड़ की अफीम बरामद













