Amit Mishra Retirement: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने आखिरकार अपने लंबे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर पर विराम लगा दिया है। 25 साल तक क्रिकेट मैदान पर अपनी कला से सबको प्रभावित करने वाले मिश्रा ने गुरुवार को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास (Retirement) की घोषणा की।
अमित मिश्रा ने अपने रिटायरमेंट पोस्ट में क्या लिखा?
मिश्रा ने अपने रिटायरमेंट पोस्ट में लिखा- आज, 25 साल बाद, मैं क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा करता हूं। एक खेल जो मेरी पहली मोहब्बत रहा, मेरा शिक्षक रहा और मेरी सबसे बड़ी खुशी का स्रोत रहा है। यह सफर अनगिनत भावनाओं से भरा रहा – गर्व के पल, संघर्ष, सीख और प्यार से। मैं तहेदिल से BCCI, हरियाणा क्रिकेट एसोसिएशन, अपने कोचों, सपोर्ट स्टाफ, साथियों और सबसे महत्वपूर्ण, उन फैन्स का आभारी हूं जिनके विश्वास और समर्थन ने मुझे हर कदम पर मजबूती दी। शुरुआती दिनों के संघर्ष और बलिदानों से लेकर मैदान पर बने अविस्मरणीय लम्हों तक, हर अध्याय ने मुझे एक क्रिकेटर और एक इंसान के रूप में गढ़ा है। मेरे परिवार का शुक्रिया – जिन्होंने हर उतार-चढ़ाव में मजबूती से मेरा साथ दिया। अपने साथियों और गुरुओं का शुक्रिया, जिन्होंने इस सफर को बेहद खास बनाया। जैसे ही मैं इस अध्याय को बंद कर रहा हूं, मेरा दिल कृतज्ञता और प्यार से भरा हुआ है। क्रिकेट ने मुझे सब कुछ दिया, और अब मैं उस खेल को कुछ लौटाना चाहता हूं जिसने मुझे वह बनाया जो मैं हूं।
अंतरराष्ट्रीय करियर
अमित मिश्रा को टीम इंडिया में उतने मौके भले न मिले हों, लेकिन जब भी उन्हें मौका दिया गया, उन्होंने अपनी फिरकी से विपक्षी बल्लेबाजों को खूब परेशान किया।
मिश्रा ने भारत के लिए कुल 68 इंटरनेशनल मैच खेले।
इस दौरान उन्होंने 84 पारियों में 156 विकेट झटके।
टेस्ट में उन्होंने 22 मैच की 40 पारियों में 76 विकेट लिए।
वनडे में 36 मैच की 34 पारियों में 64 विकेट और
टी20 में 10 मैचों में 16 विकेट उनके नाम रहे।
गेंदबाजी के साथ ही मिश्रा बल्लेबाजी में भी टीम के लिए कई बार उपयोगी साबित हुए। टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 22 मैच की 32 पारियों में 21.6 की औसत से 648 रन बनाए, जिनमें चार अर्धशतक शामिल हैं।
आईपीएल में चमके
अगर इंटरनेशनल क्रिकेट में मिश्रा को अपनी पूरी काबिलियत दिखाने का मौका नहीं मिला, तो इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में उन्होंने अपनी फिरकी का जादू जमकर बिखेरा।
2008 से 2024 तक खेले गए 162 मुकाबलों में उन्होंने 174 विकेट हासिल किए।
वह आईपीएल इतिहास में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में आठवें पायदान पर हैं।
मिश्रा का नाम आईपीएल में तीन बार हैट्रिक लेने वाले खिलाड़ी के तौर पर भी दर्ज है, जो उन्हें बेहद खास बनाता है।
क्रिकेट से जुड़ाव रहेगा बरकरार
संन्यास की घोषणा के बाद मिश्रा ने कहा कि क्रिकेट ने उन्हें बहुत कुछ दिया है और वह आने वाले समय में युवा खिलाड़ियों को निखारने के लिए कोचिंग और मेंटरशिप से जुड़े रहेंगे।
क्रिकेट जगत की प्रतिक्रियाएं
अमित मिश्रा के संन्यास पर पूर्व क्रिकेटरों और फैंस ने उन्हें शानदार करियर के लिए बधाई दी है। कई दिग्गजों ने उन्हें भारतीय क्रिकेट का साइलेंट वॉरियर बताते हुए याद किया है।