सिल्ली:-रांची मुरी रेल खंड में लगाम गांव के समीप ट्रेन से उतरने के क्रम में मारदू गांव निवासी राजेश लोहरा (29) की दोनों पैर ट्रेन से कट गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त व्यक्ति ट्रेन धीरे-धीरे चलने के कारण वह ट्रेन से उतरने की कोशिश कर रहा था जिससे उसका बैग ट्रेन के दरवाजे में फंस गया और वह चलती ट्रेन के नीचे आ गया। जिससे उनकी दोनों पर कट गए सूचना मिलते ही मुरी ओपी,राजकीय रेल थाना मुरी एवं रेलवे सुरक्षा बल मुरी मौके पर पहुंची और देर ना करते हुए उपचार हेतु एम्बुलेंस बुलाकर घायल व्यक्ति को सिंगपुर नर्सिंग होम भेजा गया,जहां डॉक्टर रमणेश प्रसाद के द्वारा इलाज किया जा रहा है।
चलती ट्रेन से उतरने के क्रम में यात्री का दोनों पैर कटा

