---Advertisement---

गोड्डा: घरेलू विवाद में उजड़ा परिवार, पत्नी की हत्या के बाद पति ने की आत्महत्या; सास-ससुर भी घायल

On: September 6, 2025 11:00 AM
---Advertisement---

गोड्डा: जिले के पौड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के लाठीबाड़ी गांव में शनिवार की रात घरेलू विवाद ने पूरे परिवार को उजाड़ दिया। शराब के नशे में आए दिन पत्नी से विवाद करने वाले राजेंद्र पंडित ने शनिवार की रात विवाद के दौरान पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी और फिर खुद भी फांसी के फंदे से झूलकर जान दे दी। इस दौरान बीच-बचाव करने आए सास-ससुर पर भी उसने चाकू से हमला कर दिया, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।

जानकारी के मुताबिक, शनिवार रात करीब आठ बजे पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ। गुस्से में राजेंद्र ने पत्नी रीता देवी (25) पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर उसकी मौके पर ही हत्या कर दी। जब रीता की मां बिजली देवी और पिता रामदेव पंडित बचाने आए तो उन पर भी चाकू से हमला कर दिया। दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना को अंजाम देने के बाद राजेंद्र ने घर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

घटना के तुरंत बाद परिजन और ग्रामीणों ने घायल सास-ससुर को गोड्डा सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए भागलपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया।

घटना की सूचना पर पौड़ैयाहाट थाना प्रभारी विनय कुमार यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल मामले की जांच चल रही है।

कई बार पंचायत में दोनों के बीच सुलह की कोशिश की गई, लेकिन राजेंद्र की शराबखोरी और हिंसक रवैये के कारण विवाद और बढ़ता गया। मृतक दंपति की छह साल पहले शादी हुई थी। उनकी दो बेटियां हैं। बड़ी बेटी तीन साल की है, जबकि छोटी बेटी महज एक महीने की।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now