---Advertisement---

बिशुनपुरा में निजी कोचिंग शिक्षण संस्थान संघ का गठन

On: September 7, 2025 5:38 PM
---Advertisement---

अजीत कुमार रंजन

बिशुनपुरा (गढ़वा): प्रखंड स्तरीय निजी कोचिंग शिक्षण संस्थान संघ का गठन किया गया। प्रखंड के विभिन्न निजी कोचिंग संस्थानों के शिक्षकों ने बैठक कर सर्वसम्मति से यह संघ बनाया। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि सरकार द्वारा बनाए गए नियमों का पालन तभी किया जाएगा जब वे छात्रों और शिक्षकों के हित में होंगे। शिक्षकों ने कहा कि वर्तमान नियम बड़े-बड़े कोचिंग संस्थानों को लाभ पहुंचाने वाले हैं, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित छोटे कोचिंग संस्थान न्यूनतम शुल्क पर गरीब बच्चों को शिक्षा उपलब्ध कराते हैं और असहाय विद्यार्थियों को निःशुल्क पढ़ाते हैं।

बैठक में संघ की संरचना इस प्रकार की गई—

अध्यक्ष: अशोक कुमार मेहता (प्रज्ञा मार्गदर्शन कोचिंग सेंटर)

उपाध्यक्ष: छोटू कुमार चंद्रा (ब्राइट फ़्यूचर एकेडमी)

सचिव: बीरेंद्र सिंह कुशवाहा (मौर्या कोचिंग सेंटर)

उपसचिव: संजय सूर्या (सनराइज एकेडमी निदेशक एवं युवा समाजसेवी)

कोषाध्यक्ष: लक्ष्मी कुमार गुप्ता (संगम कोचिंग सेंटर)

प्रवक्ता: पंकज कुमार गुप्ता (प्रज्ञा मार्गदर्शन कोचिंग सेंटर)

शिक्षक प्रतिनिधि: प्रमोद कुमार चंद्रवंशी


सदस्य के रूप में संजय विश्वकर्मा (संगम कोचिंग सेंटर), रामरती मेहता (मौर्या कोचिंग सेंटर) समेत अन्य शिक्षकों को चुना गया।

अध्यक्ष अशोक कुमार मेहता ने कहा कि ग्रामीण इलाकों के छात्रों की शिक्षा ही उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि “सरकार के नियम यदि छात्र और शिक्षक हित में होंगे तो हम पूरी निष्ठा से पालन करेंगे, अन्यथा पुनर्विचार की मांग करेंगे।”

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now