बोकारो:झारखंड प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी को जान से मारने की धमकी देने की खबर आ रही है। यह धमकी उस वक्त दी गई है जब वह बोकारो सर्किट हाउस में रुके हुए थे।मंत्री ने इस संदर्भ में पुलिस को इस मामले की जानकारी दी है।
बताया जा रहा है कि रविवार की देर रात मोबाइल नंबर 7005 758 24 7 से कॉल की गई है और धमकी दी गई है। इस दौरान अपशब्दों का भी प्रयोग किया गया है।
प्राप्त जानकारी केअनुसार वे बोकारो के सर्किट हाउस में रुके थे, जहां वे आधिकारिक कार्यक्रमों के सिलसिले में पहुंचे थे।
धमकी देने वाले ने अपशब्दों का प्रयोग करते हुए हत्या की धमकी दी। मंत्री को कहा कि तुम बस इंतजार करो।तुम्हें बहुत जल्द उड़ा देंगे।
गौरतलब हो कि इस वक्त मंत्री इरफान अंसारी भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ बयान देकर सुर्खियों में हैं। जिसमें उन्होंने कहा है कि भाजपा की कब्र खोद देंगे। इसके खिलाफ भारतीय जनता पार्टी लगातार उन पर हमलावर है।