---Advertisement---

लाल किले से चोरी हुआ सोने का कलश हापुड़ से बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार; 2 कलश अब भी गायब

On: September 8, 2025 4:16 PM
---Advertisement---

हापुड़: दिल्ली के ऐतिहासिक लाल किला परिसर से चोरी हुए करोड़ों के सोने के कलश मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने हापुड़ (उत्तर प्रदेश) से सोने का एक कलश बरामद कर लिया है। इस दौरान एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जबकि बाकी आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस का कहना है कि चोरों ने कुल तीन कलश चोरी किए थे, जिनमें से अभी तक केवल एक ही बरामद हो पाया है। शेष दो कलशों की बरामदगी के लिए दबिश दी जा रही है।

कैसे हुई थी चोरी

बीते दिनों लाल किले के 15 अगस्त पार्क में जैन समाज का धार्मिक अनुष्ठान चल रहा था। इसी दौरान धोती पहना एक शख्स चुपके से पूजा स्थल तक पहुंचा और मौके का फायदा उठाकर सोने का कीमती कलश अपने झोले में डालकर फरार हो गया। घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई थी। फुटेज में आरोपी की हरकतें साफ दिखाई दीं, जिसके आधार पर पुलिस ने जांच आगे बढ़ाई।

कलश की धार्मिक व ऐतिहासिक महत्ता

चोरी हुआ कलश केवल आभूषण नहीं था, बल्कि जैन समाज के धार्मिक आयोजनों में प्रतिदिन होने वाले पूजन का अहम हिस्सा था। इसमें करीब 760 ग्राम सोना और लगभग 150 ग्राम बहुमूल्य रत्न जैसे हीरा, पन्ना और माणिक्य जड़े हुए थे। अनुमानित कीमत करीब एक करोड़ रुपये आंकी गई है।

पुलिस की कार्रवाई

दिल्ली पुलिस की कई टीमें लगातार छापेमारी कर रही थीं। आखिरकार हापुड़ से एक आरोपी की गिरफ्तारी हुई और उसके पास से चोरी गया एक कलश भी बरामद कर लिया गया। आरोपी से पूछताछ में पता चला कि चोरी की साजिश में और लोग भी शामिल थे तथा उन्होंने तीनों कलशों को अलग-अलग ठिकानों पर छिपाया है। पुलिस अब शेष आरोपियों और बाकी दो कलशों को खोजने में जुटी है।

जैन समाज में आक्रोश

इस चोरी की घटना से जैन समाज में भारी रोष है। उनका कहना है कि धार्मिक आस्था और परंपरा से जुड़े ऐसे प्रतीक की चोरी न केवल आर्थिक नुकसान है, बल्कि भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली घटना भी है। समाज ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

बिहार सरकार में सम्राट चौधरी को गृह मंत्रालय,तेजस्वी यादव बोले,सीएम नीतीश सिर्फ मुखौटा, इस बार भाजपा कर रही है खेला

ब्रिटेन में बैठे ISIS आतंकी ने केरल के नाबालिग को बनाया निशाना, मां भी आरोपी; बेटे को दिलवा रही थी आतंक की ट्रेनिंग

पाकिस्तान: ग्लू फैक्ट्री में गैस लीक से बड़ा धमाका: 20 की मौत, 7 घायल

नाइजीरिया में स्कूल से 215 बच्चों और 12 शिक्षकों को उठा ले गए बंदूकधारी, अभिभावकों में दहशत

उपायुक्त ने जन शिकायत निवारण दिवस में सुनी लोगों की समस्याएं,कई मामलों का ऑन स्पॉट समाधान

बिहार में एनडीए की प्रचंड जीत व लगातार 10 वीं बार नीतीश कुमार के सीएम बनने पर जदयू पूर्वी सिंहभूम ने किया लड्डू वितरण