झारखंड वार्ता संवाददाता
श्री बंशीधर नगर (गढ़वा)। अवैध कारोबार पर शिकंजा कसते हुए पुलिस ने रविवार को वाहन चेकिंग अभियान के दौरान पान मसाला और जर्दा से लदे तीन छोटे मालवाहक वाहनों को जब्त किया। पकड़े गए वाहनों में अशोक लेलैंड कंपनी के दो मिनी ट्रक और महिंद्रा कंपनी का एक पिकअप शामिल है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उक्त वाहन उत्तर प्रदेश से पान मसाला और जर्दा लेकर श्री बंशीधर नगर एवं पलामू की ओर आ रहे थे। प्रारंभिक जांच में माल के साथ जीएसटी बिल और अन्य दस्तावेज प्रस्तुत किए गए हैं, लेकिन कागजातों की वैधता पर संदेह जताया गया है। इस कारण सभी दस्तावेजों को सत्यापन हेतु संबंधित विभागों को भेजा गया है।
थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि नियमित गश्ती और वाहन जांच के दौरान तीनों वाहन पकड़े गए। वाहन स्वामी और प्रोपराइटर द्वारा उपलब्ध कराए गए दस्तावेजों का सत्यापन कराया जा रहा है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि अगर कागजातों में कोई गड़बड़ी पाई जाती है तो वाहन मालिकों और कारोबारी पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
श्री बंशीधर नगर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: वाहन चेकिंग में पान मसाला लोड तीन वाहन जब्त, दस्तावेज जांच हेतु भेजे गए

