---Advertisement---

बिशुनपुरा: सड़क सुरक्षा, नशा मुक्ति व साइबर सुरक्षा को लेकर छात्रों को किया जागरूक

On: September 9, 2025 5:49 PM
---Advertisement---

अजीत कुमार रंजन

बिशुनपुरा (गढ़वा): बिशुनपुरा थाना प्रभारी राहुल सिंह ने मंगलवार, 9 सितंबर को उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय पिपरीकला का दौरा कर छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा, बाल विवाह, साइबर सुरक्षा और नशा मुक्ति जैसे गंभीर मुद्दों पर जागरूक किया।

विद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में थाना प्रभारी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए यातायात नियमों का पालन बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा, “मोटरसाइकिल चलाते समय हेलमेट पहनना अनिवार्य है। ट्रिपल लोडिंग से बचें। चारपहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग करें। तेज गति से वाहन न चलाएं और कभी भी शराब पीकर वाहन न चलाएं।”

उन्होंने बाल विवाह पर रोक लगाने की जरूरत पर भी जोर दिया। थाना प्रभारी ने कहा कि कानून के अनुसार लड़कियों की शादी 18 वर्ष और लड़कों की शादी 21 वर्ष की आयु के बाद ही होनी चाहिए। इससे समाज में बाल विवाह जैसी कुप्रथाओं पर अंकुश लगेगा और बच्चों का भविष्य सुरक्षित होगा।

साइबर सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिलाते हुए उन्होंने छात्रों को लुभावने कॉल, संदिग्ध लिंक और अंजान नंबर से आने वाले मैसेज से बचने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन लेन-देन करते समय सावधानी बरतें और किसी भी परिस्थिति में अपने बैंक संबंधी गोपनीय जानकारी साझा न करें।

कार्यक्रम में थाना प्रभारी ने नशा मुक्ति पर भी विस्तार से चर्चा की। उन्होंने छात्रों से अपील की कि वे न केवल खुद नशे से दूर रहें, बल्कि समाज में भी इसके खिलाफ जागरूकता फैलाएं।

इस मौके पर विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष दीपक चौधरी, प्रधानाध्यापक शशि प्रकाश रमण, सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को जागरूक कर उन्हें जिम्मेदार नागरिक बनाने की दिशा में प्रेरित करना रहा।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now