विद्यालय के अध्यक्ष और प्रिंसिपल ने दी महक को शुभकामनाएं
जमशेदपुर:उत्तर प्रदेश के इटावा में सीबीएसई द्वारा 3 सितम्बर से 7 सितंबर तक होने वाले नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप मे जोर्डन के अहमद आवुगौस (ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट ) ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में हमारे देश के अलावे विदेशों के भी प्रतिभागी जिसमें कुवैत, ओमान, साउदी अरबिया, इराक, बहरीन, इत्यादि देशों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। जिसमें साउथ प्वाइंट स्कूल पटमदा की छात्रा महक शर्मा (38- 42) किलो अंडर 17 ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक जीतकर विद्यालय का नाम रोशन किया ।
विद्यालय के चेयरमैन श्री शिव प्रकाश शर्मा जी और डायरेक्टर श्री शिवम शर्मा ने बधाई देते हुए कहा कि इस उपलब्धि से न केवल विद्यालय परिवार का मान बढ़ा है ,बल्कि पूरे क्षेत्र और पूरे जिले का भी नाम रोशन हुआ।
विधालय के प्राचार्य श्री अरुण कुमार सिंह जी ने महक शर्मा को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आपकी उत्कृष्ट प्रदर्शन में परिवार का समर्पण ,खेल प्रशिक्षक संतोष तिवारी जी की मेहनत , एवं विधालय के प्रयास का परिणाम है।यह सम्मान हमारे लिए गर्व का विषय है । इस अवसर पर विद्यालय परिवार छात्रा को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।