जमशेदपुर : शहर में उचक्कों का मनोबल हाई है। बीती रात नीलडीह सिग्नल के पास अपने 6 वर्षीय बेटे सार्थक के साथ स्कूटी से जा रही नीतू सिंह से उचक्कों पर्स छीनने का प्रयास किया। इस दौरान उनके साथ धक्का मुक्की की। जिससे वह और उनका बेटा गिर गए।उसके चेहरे और बेटे के सर में चोट लगी है। स्थानीय लोगों उन्हे टाटा मोटर्स अस्पताल में इलाज के लिए लेकर गये।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस एक्शन में आ गई और आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरू कर दिया है। स्थानीय लोगों से भी पूछताछ जारी है।
लोग दोषियों के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया है।