---Advertisement---

धनबाद: जर्जर मकान की छत गिरने से दो बच्चों समेत 3 की मौत, 4 घायल

On: September 10, 2025 9:32 PM
---Advertisement---

धनबाद: जिले से बड़ी और दर्दनाक खबर सामने आई है। लोदना ओपी क्षेत्र में बुधवार को एक जर्जर मकान की छत गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई, जिनमें दो मासूम बच्चे भी शामिल हैं। इस हादसे में 4 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों का इलाज पास के अस्पताल में चल रहा है।

जानकारी के अनुसार, लोदना के 4 नंबर बाई क्वॉर्टर स्थित बीसीसीएल का पुराना और लंबे समय से खाली पड़ा मकान (खिलान धौड़ा) बारिश के कारण पूरी तरह जर्जर हो चुका था। लगातार हो रही बारिश से बचने के लिए स्थानीय लोग और बच्चे उस मकान के नीचे खड़े थे। तभी अचानक उसकी छत भरभरा कर गिर गई और लोग मलबे के नीचे दब गए।

स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में बचाव कार्य शुरू किया और मलबे से दबे लोगों को बाहर निकाला। इस दौरान तीन लोगों की मौत हो चुकी थी, जबकि 4 गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य शुरू कराया।

धनबाद की विधायक रागिनी सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचीं और पीड़ित परिवारों से मुलाकात की। उन्होंने हादसे पर गहरी संवेदना व्यक्त की और आश्वासन दिया कि प्रभावित परिवारों को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।


ग्रामीणों ने बीसीसीएल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि क्षेत्र में ऐसे कई पुराने और खंडहरनुमा मकान हैं जो कभी भी हादसे का कारण बन सकते हैं। इसके बावजूद अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।

फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और घायलों को बेहतर इलाज मुहैया कराने की व्यवस्था की जा रही है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now