---Advertisement---

रांची: सीएम के हस्तक्षेप के बाद हरकत में आई पुलिस, मां-बेटी से मारपीट और दुष्कर्म प्रयास का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

On: September 11, 2025 12:24 PM
---Advertisement---

रांची: जिले के बीआईटी मेसरा ओपी क्षेत्र में मां-बेटी के साथ हुई मारपीट और दुष्कर्म प्रयास के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी जहीर शेख को गिरफ्तार कर लिया है। इस पूरे मामले ने तब तूल पकड़ा जब पीड़ित पक्ष की शिकायत मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन तक पहुंची।

जानकारी के अनुसार, कुछ दिन पहले आरोपियों ने घर में घुसकर एक महिला और उसकी नाबालिग बेटी से दुष्कर्म का प्रयास किया। विरोध करने पर मां-बेटी को लोहे की रॉड से बेरहमी से पीटा गया, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गईं। उनके शोर मचाने पर आसपास के ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे, जिसके बाद आरोपी वहां से फरार हो गए।

पीड़िता और उसकी बेटी जनजातीय परिवार से आती हैं। सबसे चिंताजनक पहलू यह रहा कि घटना के बाद बीआईटी ओपी पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया और कार्रवाई करने में लापरवाही बरती।

इसके बाद घटना की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन तक पहुंचाई गई। सीएम ने तत्काल संज्ञान लेते हुए रांची पुलिस को निर्देश दिया कि पीड़ित मां-बेटी का समुचित इलाज कराया जाए और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए।

सीएम के आदेश के बाद रांची पुलिस ने फौरन हरकत में आकर प्राथमिकी दर्ज की और मुख्य आरोपी जहीर शेख को दबोच लिया। बाकी फरार आरोपियों की तलाश अभी जारी है।

रांची के डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने भी इस मामले पर एक्स (X) पर पोस्ट कर जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि “माननीय मुख्यमंत्री जी के निर्देश पर रांची पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही मां-बेटी को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सिविल सर्जन-सदर को निर्देशित किया गया है।”

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें