---Advertisement---

सीएम हेमंत सोरेन ने नवचयनित अभ्यर्थियों को सौंपा नियुक्ति पत्र, पर्यटन और जेटीडीसी की वेबसाइट के साथ लोगो भी हुआ लॉन्च

On: September 11, 2025 9:24 PM
---Advertisement---

रांची: झारखंड मंत्रालय में आज आयोजित एक गरिमामय समारोह में मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने नगर विकास एवं आवास विभाग के अंतर्गत विभिन्न पदों पर नवचयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए। इस अवसर पर चयनित अभ्यर्थियों के चेहरे पर उत्साह और आत्मविश्वास साफ झलक रहा था।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए लगातार गंभीर प्रयास कर रही है। विभागीय स्तर पर रिक्तियों को शीघ्र भरने की दिशा में पहल की जा रही है ताकि राज्य की कार्यप्रणाली और अधिक सशक्त एवं पारदर्शी हो सके। उन्होंने नए नियुक्त अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं देते हुए राज्य के विकास में सक्रिय योगदान की अपील की।

समारोह के दौरान मुख्यमंत्री ने झारखंड पर्यटन और झारखंड टूरिज्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (JTDC) के नए लोगो एवं आधिकारिक वेबसाइट का भी शुभारंभ किया। इसके साथ ही सांस्कृतिक दल प्रबंधन प्रणाली एप्लीकेशन (Cultural Troupe Management System App) को लॉन्च किया गया।

उन्होंने कहा कि पर्यटन क्षेत्र में झारखंड की अपार संभावनाएं हैं और नई पहचान के साथ पर्यटन उद्योग को बढ़ावा देने के लिए यह पहल मील का पत्थर साबित होगी। वहीं, सांस्कृतिक दल प्रबंधन प्रणाली एप राज्य के सांस्कृतिक धरोहर को डिजिटली संग्रहीत और प्रोत्साहित करने में मददगार होगी।

कार्यक्रम में विभागीय अधिकारीगण, नवचयनित अभ्यर्थी एवं आमंत्रित अतिथि उपस्थित रहे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now