---Advertisement---

गढ़वा में आयुष्मान आरोग्य मंदिर का उद्घाटन, मिलेगी सभी स्वास्थ्य सुविधाएं

On: September 12, 2025 5:02 PM
---Advertisement---

गढ़वा: गढ़वा नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार, सिविल सर्जन डॉ. जॉन एफ. कनेडी एवं सदर अस्पताल, गढ़वा की टीम ने संयुक्त रूप से फीता काटकर शहरी आयुष्मान आरोग्य मंदिर (UAAM) का उद्घाटन किया।


इस अवसर पर नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार ने कहा कि UAAM योजना के तहत निम्नलिखित सेवाएं उपलब्ध होंगी:

• निःशुल्क स्वास्थ्य जांच (ब्लड प्रेशर, शुगर, वजन, हीमोग्लोबिन, तापमान आदि)।

• गर्भवती महिलाओं और बच्चों की विशेष देखभाल।

• डॉक्टर की सलाह पर आवश्यक दवाओं की निःशुल्क उपलब्धता।

• प्रशिक्षित योग प्रशिक्षक द्वारा योग सत्र।

• डाइट, मानसिक स्वास्थ्य एवं बीमारियों की रोकथाम पर जागरूकता।

• बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं हेतु टीकाकरण की व्यवस्था।

• गर्भवती महिलाओं की समय-समय पर जांच।


सिविल सर्जन डॉ. कनेडी ने कहा कि यहां टीबी, मलेरिया, कुष्ठ, कैंसर, डायबिटीज जैसी गंभीर बीमारियों की विशेष जांच की जाएगी। साथ ही आभा कार्ड एवं आयुष्मान भारत योजना से जोड़ने की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी।

यह केंद्र विशेष रूप से शहरी गरीबों को ध्यान में रखकर बनाया गया है, ताकि हर जरूरतमंद को बेहतरीन स्वास्थ्य सेवा बिना किसी खर्च के मिल सके।

समय – प्रतिदिन सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक (रविवार अवकाश)

इस मौके पर मुख्य रूप से डॉ. देशराज गैहलोत, डॉ. पी. कशमुर राव, जिला शहरी स्वास्थ्य प्रबंधक सुनील त्रिपाठी, लोक स्वास्थ्य प्रबंधक सच्चिदानंद पांडे, दिशा के वरिष्ठ सदस्य श्री भोला चंद्रवंशी, नगर परिषद निवर्तमान अध्यक्ष प्रतिनिधि संतोष केसरी, नगर परिषद निवर्तमान पार्षद सविता देवी, नगर परिषद जूनियर इंजीनियर संदीप कुमार, सिटी मिशन मैनेजर कौशल कुमार ठाकुर, नगर परिषद प्रधान सहायक अमित कुशवाहा, नजीर अरशद अंसारी, टैक्स दरोगा राजकुमार कुमार, अनिल कुमार, गोविंद कुमार, सेवा-निवृत्त शिक्षक एन. के. पांडे, रेणु पंकज, प्रिंस तिवारी साथ ही बड़ी संख्या में नर्स, सहिया एवं आमजन उपस्थित रहे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now