---Advertisement---

जुगसलाई:सगी बहन पैतृक संपत्ति से बहन को ही बेदखल करने की कर रही साजिश!

On: September 12, 2025 9:55 PM
---Advertisement---

जमशेदपुर:जुगसलाई के एम ई स्कूल रोड निवासी मालती देवी पति संजय प्रसाद नामक महिला द्वारा अपनी सगी बहन अनीता देवी पति वीरेंद्र कुमार साहू बाबाकुटी ,बागबेड़ा जमशेदपुर को पिता की संपत्ति से बेदखल करने की साजिश कर रही है और बिना अनापत्ति प्रमाण पत्र के मकान बनवा रही है। इस संदर्भ में पीड़िता अनीता देवी ने अनुमंडलाधिकारी, जुगसलाई नगर परिषद और जुगसलाई थाना को लिखित शिकायत भी की है। शिकायत में अविलंब कार्रवाई की मांग की है।

अनीता देवी ने शिकायत में आरोप लगाया है कि पैतृक संपत्ति स्वरूप में में नक्शा विचलन कर बिना नक्शा पास के इमारत बनाने का काम कर रही है जो कि गैरकानूनी है और साथ ही अपनी सगी बहन से बिना अनपति प्रमाण पत्र के भवन निर्माण करवा रही है।

जिसकी शिकायत अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम जमशेदपुर को दिया गया साथ ही जुगसलाई नगर परिषद और जुगसलाई थाना को भी इसकी सूचना दी गई । मालती देवी त्वरित रूप से भवन का निर्माण करा रही है इन पर अविलंब करवाई की जानी चाहिए।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now