---Advertisement---

पलामू: जिला स्तरीय एनकोर्ड समिति की बैठक संपन्न, डीसी ने नशा मुक्ति अभियान तेज करने और डी-एडिक्शन सेंटर को क्रियाशील रखने के दिए निर्देश

On: September 12, 2025 10:05 PM
---Advertisement---

मेदिनीनगर (पलामू): उपायुक्त समीरा एस की अध्यक्षता में शुक्रवार को उपायुक्त कार्यालय कक्ष में जिला स्तरीय नार्कोटिक्स समन्वय समिति (एनकोर्ड) की बैठक आयोजित हुई। बैठक में नशे के खिलाफ चल रही गतिविधियों की गहन समीक्षा की गई और कई अहम निर्णय लिए गए।

बैठक में उपायुक्त ने फूड सेफ्टी ऑफिसर को खाद्य पदार्थों में मादक तत्वों की मिलावट रोकने के लिए समय-समय पर औचक छापेमारी करने का निर्देश दिया। साथ ही, उपायुक्त ने सीएस को डी-एडिक्शन सेंटर को पूरी तरह क्रियाशील रखने और सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने का आदेश दिया।

एसपी रीष्मा रमेशन ने कहा कि पुलिस की डिस्ट्रक्शन कार्रवाई में स्थानीय प्रखंड कृषि पदाधिकारी की उपस्थिति आवश्यक है, ताकि अफीम का सर्टिफिकेशन कार्य सुनिश्चित किया जा सके। उन्होंने हुसैनाबाद क्षेत्र में सोन किनारे की भूमि पर होने वाली अवैध अफीम की खेती पर रोक लगाने के लिए हुसैनाबाद एसडीपीओ व एसडीओ तथा बिहार के रोहतास जिले के पदाधिकारियों संग संयुक्त कार्रवाई पर बल दिया।

बैठक में यह भी चर्चा हुई कि मनातू और नौडीहाबाजार इलाके में अफीम की खेती की संभावनाओं को समाप्त करने के लिए किसानों को मुख्यधारा की कृषि गतिविधियों से कैसे जोड़ा जाए। इसके लिए जिला कृषि पदाधिकारी को विशेष कार्ययोजना तैयार करने का निर्देश दिया गया।

बैठक में वन प्रमंडल पदाधिकारी, तीनों एसडीएओ, शिक्षा और कृषि विभाग के प्रतिनिधियों समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now