---Advertisement---

पीएम श्री उत्क्रमित मध्य विद्यालय के छात्रों ने किया बिशुनपुरा थाना का शैक्षणिक भ्रमण

On: September 12, 2025 10:33 PM
---Advertisement---

अजीत कुमार रंजन

बिशुनपुरा (गढ़वा) : पीएम श्री उत्क्रमित मध्य विद्यालय अमहर खास के कक्षा आठवीं के लगभग 60 छात्र-छात्राओं ने शुक्रवार को बिशुनपुरा थाना भवन का शैक्षणिक भ्रमण किया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुबोध कुमार द्विवेदी के नेतृत्व में बच्चे थाना परिसर पहुँचे, जहाँ पुलिस अवर निरीक्षक मिन्नतुलाह खान ने उनका स्वागत किया।

इस दौरान अवर निरीक्षक खान ने बच्चों को थाना की कार्यप्रणाली, कानून व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस की भूमिका, एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया सहित कई महत्वपूर्ण जानकारियाँ विस्तार से दीं। उन्होंने बच्चों को बताया कि किस प्रकार पुलिस समाज में अपराध नियंत्रण, जनसुरक्षा और सहायता कार्य करती है।

कार्यक्रम में उपस्थित छात्र-छात्राओं ने भी उत्सुकतापूर्वक प्रश्न पूछे, जिनका उत्तर पुलिस अधिकारियों ने सरल शब्दों में दिया।

इस अवसर पर पंचायत समिति सदस्य अमहर खास भरदुल चंद्रवंशी, विद्यालय के शिक्षकगण, पुलिस जवान तथा ग्रामीण भी मौजूद रहे।

प्रधानाध्यापक श्री द्विवेदी ने कहा कि ऐसे शैक्षणिक भ्रमण से बच्चों में कानून एवं अनुशासन के प्रति जागरूकता बढ़ती है और वे भविष्य में समाज के जिम्मेदार नागरिक बनते हैं। वहीं उपस्थित ग्रामीणों ने भी इस पहल की सराहना की।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now