---Advertisement---

लखनऊ एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा टला: टेकऑफ के बाद नहीं उड़ी फ्लाइट; पायलट ने लगाया इमरजेंसी ब्रेक; डिंपल यादव सहित 151 यात्री थे सवार

On: September 14, 2025 11:55 AM
---Advertisement---

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शनिवार को बड़ा हादसा टल गया। दिल्ली जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6E-2111 में अचानक तकनीकी खराबी आ गई। रनवे पर तेज रफ्तार से दौड़ने के बावजूद विमान हवा में नहीं उठ सका। हालात को भांपते हुए फ्लाइट कैप्टन ने सूझबूझ दिखाते हुए इमरजेंसी ब्रेक लगाकर विमान को समय रहते रोक दिया। इस विमान में समाजवादी पार्टी की सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव सहित कुल 151 यात्री सवार थे।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विमान जब सुबह करीब 11 बजे टेकऑफ की तैयारी में रनवे पर दौड़ रहा था, तभी उसमें असामान्य आवाज सुनाई दी और पर्याप्त थ्रस्ट न मिलने की वजह से उड़ान संभव नहीं हो सकी। पायलट ने तत्काल एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) को ‘अबेंडेड टेकऑफ’ की सूचना दी और आपातकालीन ब्रेक का इस्तेमाल कर विमान को रनवे पर ही सुरक्षित रोक दिया।

घटना के बाद यात्रियों में अफरा-तफरी और दहशत का माहौल पैदा हो गया। कई यात्रियों ने कहा कि “ईश्वर की कृपा और पायलट की तत्परता से आज सभी की जान बच गई, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।”

एयरपोर्ट सूत्रों ने बताया कि सभी यात्रियों को सकुशल विमान से उतार लिया गया और बाद में दूसरी फ्लाइट से दिल्ली रवाना किया गया।

फिलहाल घटना की जांच की जा रही है। विशेषज्ञों का मानना है कि यदि कैप्टन ने तत्परता नहीं दिखाई होती, तो यह हादसा गंभीर रूप ले सकता था।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now