पलामू: वन्य जीव एवं जंगल का रोमांच पसंद करने वालों के लिए खुशखबरी है। झारखंड का मशहूर बेतला नेशनल पार्क इस बार तय समय से पहले ही 27 सितंबर से पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा। आमतौर पर हर साल वन्य जीवों के प्रजनन को ध्यान में रखते हुए पार्क को 1 जुलाई से 30 सितंबर तक पर्यटकों के लिए बंद रखा जाता है। लेकिन इस बार नवरात्र और त्योहारों के मौसम को देखते हुए पार्क प्रबंधन ने उच्च अधिकारियों से अनुमति लेकर समय से पहले ही पर्यटकों के लिए पार्क को खोलने का निर्णय लिया है।
हजारों लोगों की आजीविका जुड़ी
बेतला नेशनल पार्क से जुड़ी पर्यटन गतिविधियों पर हजारों स्थानीय लोगों की आजीविका निर्भर करती है। यहां सफारी, गाइड, होटल, लॉज और छोटी दुकानों के सहारे बड़ी संख्या में लोग अपनी रोजी-रोटी कमाते हैं। त्योहारों के दौरान यहां सबसे ज्यादा सैलानी पहुंचते हैं। यही वजह है कि पार्क को 27 सितंबर से ही खोलने का फैसला लिया गया है।
मॉडिफाई वाहनों से ओपन सफारी
इस बार पर्यटक नए अनुभव के साथ जंगल सफारी का आनंद उठा पाएंगे। अब तक यहां लोकल टूरिस्ट ऑपरेटर बंद गाड़ियों से सफारी कराते थे, लेकिन इस बार से देश के अन्य टाइगर रिजर्व की तरह बेतला में भी सफारी ओपन हुड वाली जीपों से होगी। पार्क में प्रवेश करने वाले सभी वाहनों को मॉडिफाई किया गया है। टाइगर फाउंडेशन और पार्क प्रबंधन की पहल पर यह बदलाव लागू किया गया है।
नवरात्र पर उमड़ेगी भीड़
सितंबर के आखिरी सप्ताह से ही नवरात्र शुरू हो रहा है। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु और पर्यटक पलामू और आसपास के इलाकों का रुख करते हैं। बेतला नेशनल पार्क हर साल इस सीजन में पर्यटकों से गुलजार रहता है। उम्मीद की जा रही है कि इस बार भी नवरात्र और आगे आने वाले त्योहारों में यहां बड़ी संख्या में सैलानी पहुंचेंगे।
स्थानीय लोगों का मानना है कि समय से पहले पार्क खुलने से पर्यटन गतिविधियों को रफ्तार मिलेगी और स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी।
27 सितंबर से खुल जाएगा बेतला नेशनल पार्क, पर्यटक ओपन सफारी का ले सकेंगे भरपूर आनंद













