जमशेदपुर: टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज़ (टीसीएस) ने कर्नाटक सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स, आईटी एवं बीटी विभाग के साथ साझेदारी में प्रतिष्ठित टीसीएस ग्रामीण आईटी क्विज़ 2025 के 26वें संस्करण की घोषणा की है। पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और अंतिम तिथि 30 सितंबर 2025 तय की गई है। छात्र https://iur.ls/tcsruralitquiz2025reg पर क्विज़ के लिए पंजीकरण कर सकते हैं।
यह क्विज़ कार्यक्रम बेंगलुरु टेक समिट 2025 का हिस्सा होगा। इसमें कक्षा 8 से 12 तक के छात्र भाग ले सकते हैं, बशर्ते उनके स्कूल नगर निगम सीमा क्षेत्र से बाहर हों। प्रतियोगिता में ऑनलाइन टेस्ट, वर्चुअल और फिजिकल क्विज़ राउंड होंगे।
क्विज़ का फोकस टेक्नोलॉजी, एआई, क्लाउड कंप्यूटिंग और डिजिटल दुनिया से जुड़े नवीनतम रुझानों पर रहेगा। इसमें उन क्षेत्रों को भी शामिल किया जाएगा जहां आईटी ने प्रभाव डाला है, जैसे बैंकिंग, शिक्षा, मनोरंजन, रोबोटिक्स, पुस्तकें, मल्टीमीडिया, संगीत, फिल्में, इंटरनेट, विज्ञापन, खेल, गेमिंग और सोशल नेटवर्किंग आदि।
क्षेत्रीय स्तर पर आठ फाइनल होंगे, जिनके विजेताओं को बेंगलुरु में राष्ट्रीय फाइनल का टिकट मिलेगा। राष्ट्रीय विजेता को 1 लाख और उपविजेता को 50 हजार रूपये की छात्रवृत्ति दी जाएगी। वहीं क्षेत्रीय स्तर पर विजेताओं को 10,000 और उपविजेताओं को 7,000 रूपये के गिफ्ट वाउचर मिलेंगे।
साल 2000 से आयोजित हो रहा यह क्विज़ अब तक 2.15 करोड़ से अधिक छात्रों तक पहुँच चुका है और इसे लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स से भारत का पहला ग्रामीण आईटी क्विज़ होने का गौरव प्राप्त है।
टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज़ ने कर्नाटक सरकार संग पेश किया ग्रामीण आईटी क्विज़ का 26वां संस्करण









