अजीत कुमार रंजन
बिशुनपुरा (गढ़वा) : प्रखंड मुख्यालय के ग्राम पतिहारी निवासी उलमान मियां (पिता – बिट्टू मियां) का कच्चा मकान लगातार बारिश के कारण ढह गया। मकान गिरने से घर में रखे चावल, गेहूं, आटा, दाल समेत अन्य खाद्यान्न की क्षति हो गई। हालांकि हादसे के समय घर में कोई मौजूद न रहने से जनहानि नहीं हुई।
घटना की जानकारी मिलने पर पतिहारी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मुन्ना अंसारी ने पीड़ित परिवार से मिलकर नुकसान का जायजा लिया और अंचलाधिकारी से राहत दिलाने की पहल की।
इस संबंध में बिशुनपुरा अंचलाधिकारी खगेश कुमार ने मोबाइल पर बताया कि मामले की जांच कर नियमानुसार राहत सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही यदि पीड़ित परिवार को अब तक आवास योजना का लाभ नहीं मिला है तो उन्हें प्राथमिकता के आधार पर योजना का लाभ दिया जाएगा।