---Advertisement---

गढ़वा: डीसी ने की जेएसएलपीएस के विभिन्न योजनाओं की समीक्षा, नए समूह गठन व अंकेक्षण के निर्देश

On: September 18, 2025 5:55 PM
---Advertisement---

झारखंड वार्ता संवाददाता

गढ़वा: समाहरणालय सभागार में उपायुक्त दिनेश कुमार यादव की अध्यक्षता में गुरुवार को झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी अंतर्गत संचालित कार्यक्रमों और परियोजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला कार्यक्रम प्रबंधक द्वारा विभिन्न संकेतकों पर विस्तृत प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया।

उपायुक्त दिनेश कुमार यादव ने योजनाओं की गुणवत्ता, पारदर्शिता और समयबद्धता पर विशेष जोर देते हुए कहा कि लक्ष्य समय पर पूरे करने के लिए अधिकारियों को तेजी से काम करना होगा। उन्होंने नए समूहों के गठन, अधिक परिवारों को जोड़ने और सभी संगठनों का अंकेक्षण समयबद्ध ढंग से पूरा करने का निर्देश दिया। साथ ही, बीसी सखी, किसानों और स्वयं सहायता समूह से जुड़ी सभी प्रविष्टियां तय समयसीमा में पोर्टल पर दर्ज करने को कहा।

उन्होंने आरएसईटीआई और डीडीयू-जिकेवाई जैसी योजनाओं के तहत प्रशिक्षण कार्यक्रमों को गुणवत्तापूर्ण और समयानुसार संचालित करने पर बल दिया। गढ़वा जिले में स्थापित आईएफसी क्लस्टर की गतिविधियों को और सशक्त करने के निर्देश भी दिए। उपायुक्त ने कहा कि सभी प्रखंडों में मॉडल स्वयं सहायता समूह तैयार किए जाएं और उन्हें नवाचार व उद्यमिता से जोड़ा जाए, ताकि महिलाओं की भागीदारी और आजीविका संवर्धन को नई दिशा मिल सके।

उपायुक्त श्री यादव ने प्रत्येक प्रखंड में संभावित गतिविधियों की पहचान कर समूह की महिलाओं को उनके अनुरूप व्यवसाय से जोड़ने की आवश्यकता पर भी बल दिया। उन्होंने कहा कि यह बैठक गढ़वा जिले में आजीविका योजनाओं को और मजबूत बनाने तथा अधिक से अधिक परिवारों तक लाभ पहुंचाने की दिशा में महत्वपूर्ण साबित होगी।

बैठक में उप विकास आयुक्त पशुपतिनाथ मिश्रा, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, पंचायती राज विभाग, प्रदान प्रतिनिधि, सभी जिला प्रबंधक एवं प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक उपस्थित थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now