सिल्ली:-सिल्ली थाना परिसर में गुरुवार के दिन संध्या 5 बजे से डीआईजी सह पुलिस अधीक्षक चंदन सिंन्हा के निर्देशानुसार दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न हुआ। बैठक में रांची जिला परिषद उपाध्यक्ष बिना चौधरी,अंचलाधिकारी अरुणिमा एक्का, प्रखंड विकास पदाधिकारी अनिल कुमार एवं प्रखंड प्रमुख जितेंद्र बड़ाईक ने उपस्थित लोगों को पूजा की अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस वर्ष त्योहार को पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाएं।बैठक को संबोधित करते हुए सिल्ली पुलिस निरीक्षक हंसे उरांव ने कहा कि दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण,हर्षोल्लास और सौहाद्रपूर्ण माहौल में करने हेतु सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी रोक एवं असामाजिक गतिविधियों को हर हाल में समाप्त किया जाएगा साथ ही आगे कहा कि सभी अधिकारी गण आपस में समन्वय स्थापित कर कार्य करें।दुर्गा पूजा के दौरान विधि व्यवस्था,यातायात व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।वहीं थाना प्रभारी दिनेश ठाकुर ने कहा कि विधि व्यवस्था दुरुस्त करने हेतु पूजा के दौरान मोटरसाइकिल चेकिंग अभियान चलाया जाएगा ताकि असामाजिक तत्व की पहचान किया जा सके। सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी तथा सोशल मीडिया पर भी निगरानी रखी जाएगी एवं स्थानीय प्रशासन और पुलिस विभाग मिलकर हर संभव प्रयास करेंगे ताकि पूजा शांति,भक्ति और उल्लास के साथ संपन्न हो सके।पूजा समिति के प्रतिनिधियों ने सड़क पर प्रकाश व्यवस्था,स्वच्छता और सड़क से जुड़ी बातों पर अपने सुझाव दिए।मौके पर समाजसेवी, गणमान्य लोग और पूजा पंडाल के कमेटी के सदस्य मौजूद रहे।
दुर्गा पूजा को लेकर सिल्ली थाना में शांति समिति की बैठक संपन्न,आपसी भाईचारे के साथ त्योहार मनाने की अपील

