---Advertisement---

मशहूर सिंगर जुबिन गर्ग का निधन, सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग करते हुए गई जान

On: September 19, 2025 4:16 PM
---Advertisement---

Zubeen Garg Death: असम के दिग्गज गायक और बॉलीवुड में अपनी खास पहचान बनाने वाले जुबीन गर्ग का निधन हो गया है। 52 वर्षीय गायक की मौत सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग के दौरान हुए एक दर्दनाक हादसे में हुई।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जुबीन गर्ग सिंगापुर में नॉर्थ ईस्ट फेस्टिवल में हिस्सा लेने गए थे, जहां आज उनकी प्रस्तुति होनी थी। इसी दौरान स्कूबा डाइविंग करते वक्त हादसा हो गया। सिंगापुर पुलिस ने उन्हें समुद्र से बाहर निकाला और नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने काफी कोशिश की, लेकिन लंबी मेडिकल देखभाल के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका।

उनके असामयिक निधन ने न सिर्फ असम, बल्कि पूरे पूर्वोत्तर और देशभर में उनके चाहने वालों को गहरे सदमे में डाल दिया है। सोशल मीडिया पर लाखों प्रशंसक उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

पूर्व राज्यसभा सांसद रिपुन बोरा ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर शोक जताते हुए लिखा— “हमारे कल्चर के प्रतीक जुबीन गर्ग के असामयिक निधन से गहरा सदमा और दुख हुआ है। उनकी आवाज, संगीत और साहस ने असम और पीढ़ियों को प्रेरित किया है। उनके परिवार, फैंस और करीबियों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं। शांति से आराम करें, लीजेंड।”

संगीत की दुनिया में बड़ा नाम

18 नवंबर 1972 को असम के जोरहाट में जन्मे जुबीन गर्ग केवल गायक ही नहीं बल्कि संगीतकार, कंपोज़र, म्यूजिक डायरेक्टर और अभिनेता भी थे। उन्होंने असमिया और हिंदी में कई यादगार गाने गाए। इसके अलावा बंगाली, तमिल, तेलुगु, नेपाली और मराठी भाषा में भी उनका संगीत खूब पसंद किया गया।

बॉलीवुड में फिल्म गैंगस्टर के लिए गाया उनका मशहूर गाना “या अली” आज भी सुपरहिट गानों की लिस्ट में शामिल है। उनकी आवाज़ और जज्बात से भरे गानों ने उन्हें एक कल्चरल आइकॉन बना दिया था।

अवॉर्ड्स और सम्मान

जुबीन गर्ग को संगीत में उनके योगदान के लिए नेशनल फिल्म अवॉर्ड और फिल्मफेयर अवॉर्ड समेत कई बड़े सम्मान मिल चुके थे। वे असम के सबसे बड़े और सम्मानित कलाकारों में गिने जाते थे।

देशभर में शोक की लहर

जुबीन गर्ग के जाने से सिर्फ असमिया संगीत जगत ही नहीं, बल्कि पूरी भारतीय म्यूजिक इंडस्ट्री शोक में है। बॉलीवुड के तमाम कलाकारों और देशभर के संगीत प्रेमियों ने उनके निधन पर दुख जताया है।

फैंस सोशल मीडिया पर लगातार उन्हें याद कर रहे हैं और कह रहे हैं कि उनकी आवाज़ और उनका संगीत हमेशा जीवित रहेगा।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें