---Advertisement---

नगर ऊंटारी पुलिस की बड़ी कार्रवाई : 10 दिनों में 14 अभियुक्त गिरफ्तार, गढ़वा जेल भेजे गए

On: September 19, 2025 6:15 PM
---Advertisement---

अपराधियों पर होगी सख्त कार्रवाई, त्योहारों में शांति बनाए रखने के लिए पुलिस पूरी तरह अलर्ट है : उपेंद्र कुमार

झारखंड वार्ता संवाददाता

श्री बंशीधर नगर (गढ़वा) | नगर ऊंटारी पुलिस ने माननीय न्यायालय के आदेश पर विशेष छापेमारी अभियान चलाकर 10 दिनों के भीतर 14 वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में गढ़वा जेल भेज दिया है। ये सभी अभियुक्त लंबे समय से मारपीट, शराब व अन्य मामलों में संलिप्त थे। लगातार छापेमारी कर पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार किया है।

पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजे गए अभियुक्तों में लल्लू कुमार (पिता उमेश राम, ग्राम जमुआ), रितेश प्रजापति (पिता विनोद प्रजापति, ग्राम कोलझिकी), रौशन कुमार (पिता हरिशंकर राम, ग्राम सरेह), मुंशी राम (पिता भीखन राम, ग्राम पुरैनी), रामचंद्र यादव (पिता स्व. विश्वनाथ यादव, ग्राम कोइंदी), शिवकुमार यादव (पिता स्व. नन्हू यादव, ग्राम कोइंदी), कैलाश उरांव (पिता स्व. रामशरण उरांव, ग्राम जंगीपुर), कुलदीप बैठा (पिता अधीन बैठा, ग्राम पुरैनी), कुंदन सिंह (पिता अनिरुद्ध सिंह, ग्राम कुंबाखुर्द), रघुनाथ सिंह (पिता स्व. लक्ष्मण सिंह, ग्राम कुंबाखुर्द), अनुरुद्ध सिंह (पिता पुरु सिंह, ग्राम कुंबाखुर्द), रामनाथ पासवान (पिता जतन पासवान, ग्राम कुशदंड), चंद्रिका सिंह चेरो (पिता स्व. लालमणि सिंह चेरो, ग्राम पूर्णानगर) एवं सूर्यदेव राम (पिता स्व. दरगाही राम, ग्राम अहिपुरवा)शामिल है। ये सभी अभियुक्त नगर ऊंटारी थाना क्षेत्र के ही रहने वाले हैं।

इस संबंध में थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने कहा अपराधियों पर सख्त कार्रवाई हमारी प्राथमिकता है। किसी भी अपराधी को क्षेत्र में शरण नहीं मिलेगी। पुलिस का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में शांति और कानून-व्यवस्था बनाए रखना है। लंबे समय से फरार और आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त लोगों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। लगातार छापेमारी अभियान चलाकर संदिग्धों को गिरफ्तार किया जा रहा है। त्योहारों के समय किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न हो, इसके लिए हमारी टीम पूरी तरह अलर्ट है। आम जनता निश्चिंत होकर अपने कार्य करें, पुलिस हर स्तर पर मुस्तैद है।

Shubham Jaiswal

“मैं शुभम जायसवाल, बीते आठ वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने विभिन्न प्रतिष्ठित अखबारों और समाचार चैनलों में प्रतिनिधि के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले पाँच वर्षों से मैं साप्ताहिक अखबार ‘झारखंड वार्ता’ से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ। पत्रकारिता मेरे लिए केवल पेशा नहीं बल्कि समाज और जनता के प्रति एक जिम्मेदारी है, जहाँ मेरी कलम हमेशा सच और न्याय के पक्ष में चलती है।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

दुर्गा पूजा पर नवयुवक क्लब में रामायण सीरियल का शुभारंभ, पूर्व मंत्री रामचंद्र केसरी बोले – रामायण से प्रेरणा लेकर जीवन में उतारने की जरूरत

9 महीने का इंतजार… लेकिन जन्म के बाद बच्ची की मौत, आरोपी ने युवती को अपनाने से किया इंकार

नगर ऊंटारी रेलवे स्टेशन पर टिकट एजेंसी पर अवैध वसूली का आरोप,यात्रियों ने किया हंगामा, स्टेशन में की लिखित शिकायत

श्री बंशीधर नगर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: वाहन चेकिंग में पान मसाला लोड तीन वाहन जब्त, दस्तावेज जांच हेतु भेजे गए

गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और अच्छे संस्कार से ही बनेगा सशक्त भारत – आनंद प्रकाश

एमके इंटरनेशनल स्कूल में बच्चों ने केककाट कर धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस, विद्यार्थियों ने दी शानदार प्रस्तुतियां