---Advertisement---

24 सितंबर को रांची में डांडिया नाइट और भजन संध्या का महाआयोजन

On: September 19, 2025 10:24 PM
---Advertisement---

रांची: रामलला पूजा समिति, रांची के सानिध्य में रांची जिला स्कूल मैदान में श्री दुर्गा पूजा का भव्य और विशाल आयोजन किया जा रहा है। समिति के सचिव कुणाल अजवानी ने बताया कि इस बार श्री रामलला पूजा समिति द्वारा भुज के स्वामीनारायण मंदिर के प्रारूप में पंडाल का निर्माण किया जा रहा है। अलौकिक एवं अद्भुत यह पंडाल दिन में संगमरमर जैसा सफेद दिखाई देगा, वहीं रात्रि में आकर्षक लाइटिंग द्वारा इसका रंग बदलता रहेगा।

समिति के अनुसार, पंडाल के मध्य में भगवान विष्णु के विशाल स्वरूप का दर्शन भक्तों को मिलेगा। गर्भगृह में भगवान विष्णु शेषनाग पर विराजमान होकर मां भवानी के साथ भक्तों को दर्शन देंगे। पंडाल का 80 प्रतिशत से अधिक कार्य पूरा हो चुका है। श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए समिति के स्वयंसेवकों और निजी सुरक्षाकर्मियों की व्यवस्था की गई है। साथ ही दर्शनार्थियों के लिए स्वादिष्ट भोजन-व्यंजनों की भी विशेष व्यवस्था रहेगी।

24 सितम्बर 2025 को जिला स्कूल मैदान में डांडिया नाइट एवं खाटूवाले श्री श्याम बाबा के भजनों की संध्या का आयोजन किया जाएगा।

कार्यक्रम संयोजक कमलेश शर्मा एवं भाविन राठौर ने बताया कि दशहरे के उपलक्ष्य में प्रतिवर्ष गरबा एवं डांडिया का आयोजन होता रहा है। इस बार रांचीवासियों को यह अनोखा अवसर प्राप्त हो रहा है। समिति के कोषाध्यक्ष प्रकाश धेलिया ने बताया कि इस अवसर पर कोलकाता से भजन सम्राट प्रकाश मिश्रा पधारेंगे और रांची के सुप्रसिद्ध गायक पवन शर्मा भी श्री श्याम बाबा के भजनों से भक्तों को भावविभोर करेंगे।

संयोजक भाविन राठौर ने बताया कि 24 सितम्बर को सायं 6:00 बजे श्री श्याम बाबा की ज्योत प्रज्ज्वलित कर भजनों एवं डांडिया उत्सव का शुभारंभ किया जाएगा, जो रात्रि 10:00 बजे तक चलेगा। इस अवसर पर शहर की धार्मिक, सामाजिक, व्यापारिक संस्थाओं सहित प्रशासनिक एवं विशिष्ट व्यक्तियों को आमंत्रित किया गया है।

डांडिया कार्यक्रम में पास द्वारा प्रवेश रखा गया है। विशेष रूप से महिलाओं एवं अतिथियों के लिए अलग से बैठने की अतिरिक्त व्यवस्था की गई है।

यह आयोजन अद्भुत और आलौकिक होगा। गुजरात की परंपरा गरबा-डांडिया आज पूरे देश में अपनी सांस्कृतिक धरोहर के रूप में प्रतिष्ठित हो चुकी है। युवा पीढ़ी इस आयोजन के माध्यम से भारतीय एवं सनातन संस्कृति से जुड़ रही है।

समिति ने बताया कि आयोजन में बाहर से भी कलाकार पधारेंगे। दशहरे के अवसर पर रांची के विभिन्न क्षेत्रों में गरबा-डांडिया का आयोजन होता आया है, परंतु यह आयोजन अपने आप में विशेष रहेगा।

इस अवसर पर अध्यक्ष अशोक चौधरी, सचिव कुणाल अजवानी, कोषाध्यक्ष प्रकाश धेलिया, प्रवक्ता प्रमोद सारस्वत, संयोजक कमलेश शर्मा, भाविन राठौर, राज सिंह, मनीष लोधा, अनिल गोयल, जीतेन्द्र वर्मा, शशिकेश, बादल सिंह, मनीष सेठी, गौरव विजय, चित्रा शर्मा, आराधना झा, नीलम चौधरी, संजय अग्रवाल, अमन सेठिया, दीपक चौधरी, डॉ. दिलीप सोनी, अनिल चौधरी, रवि प्रकाश टुन्ना, निर्मल जालान, पवन शर्मा, सोनू भारद्वाज सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे।

अध्यक्ष अशोक चौधरी एवं सचिव कुणाल अजवानी ने रांचीवासियों से आग्रह किया है कि वे सपरिवार इस आयोजन में शामिल होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएँ। सुविधा एवं व्यवस्था बनाए रखने हेतु प्रवेश केवल पास द्वारा ही रहेगा। समिति कार्यालय से पास उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now