---Advertisement---

रांची: एक्सपो उत्सव में महिलाओं और युवाओं का जोरदार रुझान, पसंदीदा समान पर मिल रही छूट

On: September 19, 2025 10:43 PM
---Advertisement---

रांची: एक्सपो उत्सव मेला का चौथा दिन बेहद रोमांचक रहा। लोग अपने पसंदीदा सामान पर छूट का लाभ उठा रहे हैं।

एग्जीबिटर हैंगर में लगे स्टॉल्स में शामिल हैं:


किचेन गैलरी, सिंक व एप्लायंसेज, एक्वल सैनिटरी फिटिंग्स, रियल एस्टेट, एयर कंडीशनर, टाटा पावर सोलर रूफ, वीआईपी बैग्स, टाइल्स, सोलर लाइट, डब्ल्यूपीसी डोर्स व विंडोज, क्यूबा हार्डवेयर फिटिंग्स, ग्रीनोवा प्लास्ट फर्नीचर, प्रीमियम फर्नीचर, प्रिंटर्स, होम डेकोर, स्पीकर्स, टीवी, कमर्शियल कूलर, दिशा जिप्सम, ऑफिस व कमर्शियल चेयर्स, सोफा, मुरादाबाद के आर्टिफैक्ट्स, तुर्की के कार्पेट, पेंटिंग्स, अफगानिस्तान के ड्राई फ्रूट्स, पंजाबी जूती, राजस्थान के पापड़ और बरेली के जरीदार शूट्स।


अर्बन हैंगर में जोधपुर की लकड़ी की कलाकारी वाले झूले, कुर्सियां और घरेलू सज्जा के सामान उपलब्ध हैं।

कंज्यूमर हैंगर में मसाज कुर्सियां और मशीनें, घरेलू सज्जा के सामान, ओमान के खजूर, ईरान के ज्वेलरी, केसर व इलायची, गृहणियों के उपयोगी सामान, कन्नौज के इत्र, अरब के परफ्यूम, बच्चों के खिलौने, कॉस्मेटिक्स पर 50% डिस्काउंट, 799/- के पंजाबी शूट्स, सिल्क और कॉटन चंदेरी साड़ियां, थाईलैंड के फुटवियर, होम स्लीपर्स, ईसर हरियाणा की हैंडमेड जूतियां, लाइव परफ्यूम, मलेशिया, चीन और सिंगापुर के होम डेकोर आर्टिफैक्ट्स, सिंगापुर के डिजाइनर स्टील वॉल क्लॉक, अलीगढ़ के पीतल के सामान, फ्लोरिस्ट गिफ्ट हैम्पर, कानपुर के डिजाइनर बैग्स, हरिद्वार के गिर गाय का घी, कुचिना किचेन एप्लायंसेज, कश्मीर के शूट्स, बनारसी सिल्क साड़ियां, कोरिया और क्रोशिया के बैग्स व कपड़े, केरल, गुजरात और हैदराबाद के नमकीन आदि शामिल हैं।

शुक्रवार की शाम सिंगिंग कंपटीशन का आयोजन हुआ, जिसमें झारखंड के युवाओं ने शानदार प्रदर्शन किया और लोगों का दिल जीत लिया।

फूड जोन में भोला लिट्टी, कैफे मायसा, वाफ़चा के वैफल्स, रॉलिक आइसक्रीम, नान सब्जी, छोले भटूरे, डोसा, इडली, डूस्का, सैंडविच, कुल्फी, जूस, मॉकटेल, फ्रूट शेक, पानी पूरी, समोसा और जलेबी का आनंद लिया गया।

महिलाओं का शॉपिंग अंदाज भी देखने लायक रहा। पिंक हैंगर में कपड़े और कॉस्मेटिक्स की बिक्री जोरदार रही।

विशेष कार्यक्रम:

शनिवार को मिडनाइट मार्केट लगेगा, रात 11 बजे तक एंट्री रहेगी।

तंबोला गेम शाम 7 बजे से होगा।

मेला सोमवार 22 सितंबर तक जारी रहेगा।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now