खूंटी: जिले के तपकरा थाना क्षेत्र के एक गांव में शनिवार को एक सनसनीखेज घटना सामने आई, जहां मां के सामने ही नाबालिग बेटी की बेरहमी से हत्या कर दी गई। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
फेसबुक से शुरू हुआ था रिश्ता
जानकारी के मुताबिक, आरोपी युवक की पहचान लापुंग के मालगो गांव निवासी प्रेमचंद साहू के रूप में हुई है। दो साल पहले फेसबुक के जरिए उसकी पहचान नाबालिग लड़की से हुई थी। बातचीत के बाद दोनों में दोस्ती हुई और फिर यह दोस्ती प्रेम संबंध में बदल गई। बताया जा रहा है कि मृतका कुछ समय पहले तक प्रेमचंद के घर पर लिव-इन में भी रह चुकी थी।
प्रताड़ना से तंग आकर लौट आई थी घर
तीन महीने तक आरोपी के साथ रहने के दौरान लड़की को लगातार प्रताड़ना और मारपीट का सामना करना पड़ा। इससे तंग आकर वह 6 सितंबर को अपने गांव लौट आई थी। इसी बात से नाराज होकर प्रेमचंद शनिवार को बाइक से उसके घर पहुंचा और लड़की को अपने साथ ले जाने की जिद करने लगा।
मां के विरोध पर वारदात
लड़की की मां ने जब इसका विरोध किया तो आरोपी ने पहले उन्हें धमकाया और दौड़ाने लगा। उसी दौरान उसकी बेटी भी मां को बचाने के लिए पीछे दौड़ी। इसी बीच आरोपी ने चाकू निकालकर लड़की के सीने पर ताबड़तोड़ वार कर दिए, जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर पड़ी।
अस्पताल में हुई मौत, गांव में मातम
घटना के बाद शोर-शराबा सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायल नाबालिग को तोरपा रेफरल अस्पताल ले गए। लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
एफआईआर दर्ज, आरोपी की तलाश जारी
घटना के बाद मृतका की मां के बयान पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। सर्किल इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपी प्रेमचंद साहू फरार है, लेकिन जल्द ही उसकी गिरफ्तारी की जाएगी। इस दर्दनाक घटना के बाद गांव में मातम पसर गया है और लोग बेहद आक्रोशित हैं।
खूंटी: मां के सामने बेटी की चाकू से गोदकर हत्या, आरोपी फरार

