---Advertisement---

रांची: एक्सपो उत्सव के पांचवे दिन मिडनाइट बाजार ने लोगों को लुभाया, रक्तदान शिविर का भी आयोजन

On: September 20, 2025 9:52 PM
---Advertisement---

रांची: एक्सपो उत्सव 2025 के पांचवे दिन मिडनाइट बाजार में लोग देर रात तक खरीदारी का आनंद लेते रहे। मेन स्टेज पर “लक्ष्य द बैंड” ने शानदार परफॉर्मेंस दी। बच्चों और बड़ों के लिए खास फायर शो आयोजित किया गया, जिसमें कलाकारों ने फायर जगलिंग का रोमांच प्रस्तुत किया। बच्चों के लिए कार्टून आर्टिस्ट भी मैदान में मनोरंजन कर रहे थे। शाम 7 बजे तंबोला का गेम आयोजित किया गया, जिसमें 100 से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया।

वॉयस ऑफ एक्सपो प्रतियोगिता में 40 से अधिक प्रतिभागियों ने अपनी कला दिखाई। विदेशी स्टॉल्स में थाईलैंड, ईरान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश और तुर्की के उत्पाद दर्शकों के आकर्षण का केंद्र बने। तुर्की की मिठाई बकलावा, थाईलैंड के फुटवियर, ईरान के इलायची, केसर और ज्वेलरी, तथा अफगानिस्तान के ड्राई फ्रूट्स लोगों की पसंद रहे।

जेसीआई रांची के मेंबर्स द्वारा मोराबादी मैदान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है, जो 22 सितंबर तक रोजाना जारी रहेगा। सचिव सन्नी केडिया ने सभी रांचीवासियों से आग्रह किया कि एक्सपो का आनंद लेने आने के साथ रक्तदान अवश्य करें।

एक्सपो प्रवक्ता आदित्य जालान ने बताया कि रविवार के लिए विशेष प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया है: पेंटिंग प्रतियोगिता सुबह 11.30 बजे, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता दोपहर 3 बजे और डांस प्रतियोगिता शाम 5.30 बजे आयोजित की जाएगी। ये कार्यक्रम बच्चों और युवाओं में उत्साह बढ़ा रहे हैं।

मुख्य संचालक सिद्धार्थ जयसवाल ने बताया कि हर दिन कुछ नया देखने और करने को मिल रहा है, जिससे रांचीवासियों के लिए यह उत्सव और भी खास बन गया है। अध्यक्ष प्रतीक जैन ने बताया कि एक्सपो उत्सव के 2 दिन शेष हैं। 22 सितंबर को शाम 5 बजे समापन समारोह होगा और रात 8 बजे मेले का समापन कर अगले साल के लिए स्थगित किया जाएगा।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now