डिजिटल-फर्स्ट अनुभव के साथ पेट्रोल व इलेक्ट्रिक वाहनों की रेंज उपलब्ध
रांची:फ्लिपकार्ट ने द बिग बिलियन डेज 2025 शॉपिंग फेस्टिवल के दौरान दोपहिया वाहनों की खरीद को पूरी तरह डिजिटल और सहज बनाने की घोषणा की है। प्लेटफॉर्म पर हीरो, टीवीएस, बजाज, सुजुकी, ओला, एथर, विडा, चेतक और एम्पियर जैसे ब्रांड्स की व्यापक रेंज उपलब्ध होगी। खास बात यह है कि द बिग बिलियन डेज 2025 में रॉयल इनफील्ड मोटरसाइकिल भी लॉन्च की जाएगी, जिससे ग्राहकों को प्रीमियम विकल्पों का और बड़ा दायरा मिलेगा। साथ ही जावा-यजदी, केटीएम और ट्रियम्फ जैसी मोटरसाइकिल्स भी उपलब्ध रहेंगी।
ग्राहकों को ऑन-रोड प्राइसिंग, डिजिटल इंश्योरेंस, आसान फाइनेंसिंग और जीरो डेप्रिसिएशन कवर जैसी सुविधाएं मिलेंगी। 48 महीने तक के लोन और 24 महीने तक की नो-कॉस्ट ईएमआई के विकल्प मौजूद हैं। फ्लिपकार्ट एक्सिस और एसबीआई कार्डधारकों को एक्सक्लूसिव कैशबैक ऑफर्स भी मिलेंगे।
जीएसटी दरों में हालिया बदलाव (350 सीसी से कम वाहनों पर टैक्स 28 प्रतिशत से घटाकर 18 प्रतिशत) ग्राहकों के लिए अतिरिक्त बचत का अवसर बनेगा। फ्लिपकार्ट का कहना है कि पिछले वर्ष प्लेटफॉर्म पर टू-व्हीलर की मांग तीन गुना बढ़ी है।
फ्लिपकार्ट के वाइस प्रेसिडेंट – इलेक्ट्रॉनिक्स सुजीत अगाशे ने कहा कि उपभोक्ता अब डिजिटल पारदर्शिता और सहूलियत के चलते बड़े फैसले भी ऑनलाइन लेना पसंद कर रहे हैं। कंपनी 16,000 से अधिक पिन कोड पर 24×7 टू-व्हीलर एक्सपर्ट असिस्टेंस और 100 फीसदी जेनुइन वाहनों की उपलब्धता सुनिश्चित कर रही है। इस तरह फ्लिपकार्ट इस त्योहारी सीजन में भरोसे, किफायत और एंड-टु-एंड डिजिटल सुविधा के साथ दोपहिया वाहन खरीद को और सरल व सुलभ बना रहा है।