रांची: भगवान महावीर अस्पताल एवं रिसर्च सेंटर संस्थान की वार्षिक आमसभा रविवार को महावीर भवन, बरियातू में अध्यक्ष श्री संतोष जैन की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
बैठक की शुरुआत अध्यक्ष श्री जैन ने की। संस्था के सचिव श्री पंकज सेठी ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया, जिसे सहसचिव रोहित जैन एवं अमित जैन ने साझा किया। कोषाध्यक्ष सीए जितेन्द्र जैन ने वार्षिक आय-व्यय का ब्योरा प्रस्तुत किया, वहीं कमल जैन ने आई हॉस्पिटल की गतिविधियों की जानकारी दी। अंत में डॉ. वी. के. जैन ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
आमसभा में बीते एक वर्ष के दौरान संस्था की उपलब्धियों एवं वित्तीय स्थिति पर चर्चा की गई। साथ ही भविष्य में जनकल्याण के लिए डायलिसिस सेंटर, फिजियोथेरेपी, ब्लड बैंक एवं डेंटल केयर जैसी सुविधाएँ आमजन को लो-कॉस्ट पर उपलब्ध कराने की रूपरेखा पर विचार किया गया।
कार्यक्रम में संस्था के गणमान्य सदस्यगण—अध्यक्ष संतोष जैन पाटनी, गोविंद राम सरावगी, पूरणमल जैन, डॉक्टर वी. के. जैन, कमल जैन, सहसचिव रोहित जैन एवं अमित जैन, सीए जितेन्द्र जैन, पदमचंद जैन, डॉक्टर आलोक, नरेंद्र पण्ड्या, नरेन्द्र जैन, विजय जैन, आलोक सरावगी, विनय सरावगी, रीता जैन, हरीश दोषी, अजय पंड्या, संजीव गंगवाल, दिनेश सिंह, शिवानंद प्रसाद, महेन्द्र जैन, रामपाल जैन, कमल पाटोदी, आकाश सेठी, रेखा जैन, विजय पण्ड्या, संजय पापड़ीवाल, संजय जैन, संजय छाबड़ा, सुरेश जैन, पंकज जैन, राकेश जैन, पौरुष जैन सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।
संस्था समाज सेवा में निरंतर नए आयाम स्थापित कर रही है। महावीर भवन के चौथे तल पर स्थित भगवान महावीर आई हॉस्पिटल में फेको प्रणाली द्वारा निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन किए जाते हैं। इसके अलावा चैलेज़ियन ऑपरेशन (आँख की टीयर ग्लैंड पर मांस बढ़ने की स्थिति) एवं पीटीआर सर्जरी भी की जाती है। बीते ढाई वर्षों में दो हजार से अधिक लोगों की निशुल्क नेत्र सर्जरी की जा चुकी है।
इसके अतिरिक्त, संस्था की ऐंबुलेंस गाँव-गाँव जाकर निशुल्क नेत्र जाँच करती है तथा आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों को इलाज हेतु सहायता प्रदान की जाती है।
यह जानकारी पब्लिक रिलेशन प्रभारी श्री पौरुष जैन ने दी।
रांची: भगवान महावीर अस्पताल की वार्षिक आमसभा संपन्न

