जमशेदपुर:गायत्री परिवार का नवयुग दल युवा प्रकोष्ठ के द्वारा गायत्री ज्ञान मंदिर भालूबासा में आज संध्या 6:00 बजे कल से प्रारंभ हो रहे नवरात्रि के विधिवत अनुष्ठान एवं साधना के संकल्प का कार्यक्रम संपन्न हुआ।
जिसमें श्री शंभू नाथ दुबे जी ने सभी गायत्री साधकों को नवरात्रि साधना हेतु संकल्पित कराया यह अनुष्ठान महानवमी के दिन पूर्णाहुति के साथ संपन्न होगा।