---Advertisement---

क्रोमा का रांची में पहला स्टोर शुभारंभ, लॉन्च की ख़ुशी में दी जा रही है 35 प्रतिशत की छूट

On: September 22, 2025 9:32 PM
---Advertisement---

रांची: टाटा समूह के इलेक्ट्रॉनिक्स रिटेल ब्रांड क्रोमा ने झारखंड की राजधानी रांची में अपना पहला स्टोर शुरू किया है। कांके रोड स्थित एडोनिस क्लाउड9 परिसर में खुला यह 6,598 वर्ग फुट का स्टोर शहरवासियों के लिए अत्याधुनिक तकनीक और पर्सनलाइज्ड रिटेल अनुभव लेकर आया है।

क्रोमा की ओर से बताया गया कि रांची का यह स्टोर झारखंड में कंपनी के विस्तार की दिशा में बड़ा कदम है। अब राज्य में क्रोमा के दो स्टोर हो गए हैं। खास बात यह है कि यह नया आउटलेट शहर के व्यस्ततम आवासीय और कारोबारी इलाके में है और न्यूक्लियस मॉल के पास होने से ग्राहकों के लिए सुविधाजनक रहेगा। इन्फिनिटी रिटेल लिमिटेड के प्रवक्ता ने कहा कि रांची जैसे तेज़ी से बढ़ते शहर में स्टोर खोलना कंपनी की विस्तार यात्रा का अहम पड़ाव है। यहां युवा प्रोफेशनल्स से लेकर परिवार तक सभी को नवीनतम इलेक्ट्रॉनिक्स और भरोसेमंद सेवाएं मिलेंगी। लॉन्च के मौके पर कंपनी ने चुनिंदा इलेक्ट्रॉनिक्स पर 35 प्रतिशत तक की छूट की घोषणा की है, जो 21 अक्टूबर तक स्टॉक रहने तक उपलब्ध रहेगी। स्टोर हर दिन सुबह 11 बजे से रात 9 बजे तक खुला रहेगा।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now