सिल्ली:-सार्वजनिक दुर्गा पूजा महावीर चौक सिल्ली कमेटी की ओर से शारदीय नवरात्र के प्रथम दिन गाजे बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गई।श्रद्धालुओं ने स्वर्ण रेखा नदी के पावन तट पर पहुंचकर जय दुर्गे के नारों व वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ कलश में जल भरा। कार्यक्रम के दौरान श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखने को मिला।यह कलश यात्रा हिंडालको,कोकोराना एवं झारखंड मोड़ होते हुए सिल्ली दुर्गा मंडप पहुंची। यह यात्रा श्रद्धा और उत्साह का अद्भुत संगम बनी। इस कलश यात्रा में 201 महिलाएं और कुंवारी कन्याओं ने सिर पर कलश रखकर यात्रा की शोभा बढ़ाई।पूरे रास्ते में जय मां दुर्गा और जय माता दी के उद्घोष से सिल्ली एवं मुरी का वातावरण भक्तिमय बना रहा और श्रद्धालु भक्ति भाव में डूबे रहे। तत्पश्चात यात्रा पुन: पूजा स्थल लौटी जहां अगले नौ दिनों तक धार्मिक अनुष्ठान जारी रहेगा।श्रद्धालुओं ने बताया कि यह धार्मिक यात्रा माता दुर्गा की पूजा के उपलक्ष में आयोजित की जाती है जो न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है,बल्कि समाज को एकजुट करने का माध्यम भी है। इस मौके पर जितेंद्र प्रसाद साव,संजय भगत,दिवाकर प्रसाद,कुंदन साव, विनय साव,ब्रजेश महतो,अनिल साव,संजय गुप्ता,उमेश सिंह, अजय महतो,ऋतुराज महतो, रामेश्वर बड़ाईक समेत काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।
शारदीय नवरात्र को लेकर निकाली गई भव्य कलश यात्रा












