ख़बर को शेयर करें।

सिल्ली: टोटेमिक कुरमी/ कुड़मी विकास मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष शीतल ओहदार ने सिंगपुर मैरिज हॉल में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि 20 सितंबर को आयोजित रेल टेका आंदोलन में शामिल होने के लिए मुरी पहुँचने वाले समाज के सभी भाई, बहन, माता, पितातुल्य अभिभावक, प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, युटुबर, सोशल मीडिया सभी प्रतिनिधियों को धन्यवाद देते हुए आभार जताया। वहीं उन्होंने कहा कि आप लोगों की सहयोग के बिना इतने बड़े आयोजन सफल हो ही नहीं सकता। आप लोगों ने अपने हक एवं अधिकार के लिए साहसिक कदम उठाते हुए अपना परिचय देते हुए इस कार्यक्रम में साथ दिया। साथ ही साथ सिल्ली तथा दूर दराज से आए समाज के लोगो ने भी पूरे रास्ते पर कठिनाइयों का सामना करते हुए भी कार्यक्रम स्थल पहुंचे इसके लिए सभी धन्यवाद के पात्र हैं। इसी तरह का समाज के लोगों का सहयोग रहा तो हम जल्द से जल्द अपने आंदोलन पर कामयाब होंगे। इस मौके पर केंद्रीय उपाध्यक्ष शिशुपाल महतो, संगठन सचिव रघुनाथ महतो, रांची जिला मीडिया प्रभारी जितेंद्र महतो, सिल्ली विधानसभा प्रभारी शशि रंजन महतो, रणजीत सिंह, घनेश्याम महतो, विकास महतो, दिनेश कुमार महतो आदि उपस्थित थे।