रांची: टाटा समूह की अग्रणी इलेक्ट्रॉनिक्स रिटेलर कंपनी क्रोमा ने अपने स्टोर, ट्राइब बाय क्रोमा, क्रोमा.कॉम और टाटा न्यू ऐप पर नए आईफोन 17 की रेंज के लिए खास ऑफर की घोषणा की है। यह सेल 19 से 27 सितंबर तक चलेगी, जबकि विस्तारित ऑफर 26 अक्टूबर तक उपलब्ध रहेंगे। ग्राहक 12,000 रूपये तक का एक्सचेंज बोनस, टाटा न्यू एचडीएफसी कार्ड पर 10 प्रतिशत तक न्यूकॉइन और नो-कॉस्ट ईएमआई का लाभ ले सकेंगे। इसके साथ ही चुनिंदा एप्पल एक्सेसरीज़ पर 20 प्रतिशत तक की छूट भी दी जाएगी।
ग्राहक पूरे देश में फैले 560 से अधिक क्रोमा और ट्राइब स्टोर पर, या ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स से आईफोन 17 की खरीदारी कर सकते हैं। ट्राइब बाय क्रोमा एप्पल के अधिकृत विक्रेता के रूप में प्रशिक्षित विशेषज्ञों और पूरे एप्पल पोर्टफोलियो के साथ ग्राहकों को बेहतरीन खरीद अनुभव उपलब्ध कराता है।
इनफिनिटी रिटेल लिमिटेड के प्रवक्ता ने कहा, ‘हर साल ग्राहक भरोसेमंद एक्सचेंज मूल्य, पारदर्शी फाइनेंस विकल्प और विशेषज्ञ मार्गदर्शन के लिए क्रोमा पर भरोसा करते हैं। आईफोन 17 के इन खास ऑफरों के साथ हमने फोन खरीदने की प्रक्रिया को और आसान बना दिया है।’









