---Advertisement---

गौ तस्करों के हमले में कुणाल केशरी घायल, कार्रवाई न होने पर आंदोलन की चेतावनी

On: September 24, 2025 7:00 AM
---Advertisement---

रांची: पिछले 21 सितंबर को कांके प्रखंड के चंदवे चौक के पास गौ-तस्कर एक गाय से भरा कंटेनर लेकर जा रहे थे। उसे रोकने का प्रयास करने पर तस्करों ने हमला कर दिया, जिसमें कुणाल केशरी गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायल कुणाल केशरी को पहले विकास हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहाँ से डॉक्टरों ने उन्हें राज हॉस्पिटल रेफर कर दिया।

कुणाल केशरी ने पिठोरिया थाना में आरोपी के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कराई है, लेकिन उनका आरोप है कि अब तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डाला जाए। अन्यथा, वे बड़े आंदोलन की चेतावनी दे रहे हैं।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now