---Advertisement---

संत माईकल +2 स्कूल मुरी में एडवांस डिजीटल क्लासरुम का उद्घाटन

On: September 25, 2025 6:41 AM
---Advertisement---

सिल्ली :- संत माईकल +2 स्कूल,मुरी में डिजिटल लर्निंग के क्षेत्र में एक और कदम आगे बढ़ाते हुए एडवांस डिजीटल क्लासरुम (आई. एफ. पी.) का इंस्टालेशन किया गया । जिसका उद्घाटन पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश कुमार महतो के कर कमलों द्वारा किया गया। उनके साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया मुरी शाखा के प्रबंधक विपुल कुमार भी उपस्थित थे।

इस अवसर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कक्षा के मेधावी विद्यार्थियों (सत्र 2024-25) को भी मुख्य अतिथि के द्वारा मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इस उद्घाटन समारोह के मौके पर मुख्य अतिथि ने कहा कि आधुनिक शिक्षा के इस पहल से न केवल बच्चों को तकनीकी ज्ञान का लाभ मिलेगा बल्कि उनके सर्वांगीण विकास में यह एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।

उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के लिए यह पहला स्कूल होगा जहां इंटरैक्टिव फ्लैट पैनल (आई. एफ. पी.) एडवांस डिजीटल क्लास रुम के माध्यम से बच्चे को पढ़ाया जाएगा। इस मौके पर सुदेश महतो ने विद्यालय के निर्देशक राकेश कुमार और प्रबंधक निदेशक डॉ रूपेश कुमार को धन्यवाद देते हुए कहा कि ऐसे डिजिटल क्लासरूम स्थापित करके हमारे इस क्षेत्र का गौरव बढ़ाया है । स्कूल के प्रचार्य सी. एल. प्रजापति ने स्कूल मैनेजमेंट को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह विद्यालय इस क्षेत्र का पहला एडवांस डिजिटल स्कूल होने का गौरव प्राप्त किया हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि डिजिटल क्लासरूम का मकसद पढ़ाई को आसान रोचक और प्रभावी बनाना है। विषयों को केवल किताबों से नहीं बल्कि एनिमेशन , वीडियो , थ्रीडी मॉडल,मैप,ग्राफ और चित्रों के माध्यम से कठिन टॉपिक को भी आसानी से समझाया जा सकता है। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका मनीषा सिंह ने किया। इस मौके पर गोपाल केडिया , उत्तम कुमार, रवि कुमार , अजय कुमार, मैम लवली कुमारी, सभी शिक्षकगण, अभिभावकगण एवं बच्चे उपस्थित थे।

Dinesh Banerjee

मेरा नाम दिनेश रंजन बनर्जी है। मैं पिछले 10 साल से पत्रकारिकता कर रहा हूं। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता में "प्रतिनिधि" के पद पर कार्यरत हूँ। तथ्यपूर्ण और निष्पक्ष पत्रकारिता करना मेरा उद्देश्य है।सरल और प्रभावी भाषा में खबरें प्रस्तुत करना मेरी सबसे बड़ी ताकत है। हमेशा सत्य और प्रमाणित जानकारी को पाठकों तक पहुँचाने की कोशिश करता हूँ। नई घटनाओं और मुद्दों को गहराई से समझकर निष्पक्ष रूप से प्रस्तुत करना मुझे पसंद है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाना मेरा संकल्प है।

Join WhatsApp

Join Now