सिल्ली:-सिल्ली प्रखंड अंतर्गत बुधवार के दिन गणेश महतो(झारखंड आंदोलनकारी) के द्वारा राजकीय मध्य विद्यालय सिंगपुर,उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय कांटाडीह,आरटीसी पब्लिक स्कूल सिंगपुर, आइडियल शिशु विद्या मंदिर सिंगपुर एवं शैलेंद्र प्रसाद आईटीआई केंद्र के शिक्षकों को उत्कृष्ट कार्य हेतु कलम देकर सम्मानित किया गया।इस मौके पर कृष्णा महतो,प्रभात कुमार महतो,देवकुलभूषण महतो,लखीदास,अरुण महतो, शिशुपाल महतो,घासीराम महतो एवं दशाराम महतो उपस्थित रहे।
शिक्षकों को किया गया सम्मानित

