रांची: दुर्गा पूजा महोत्सव को देखते हुए रांची पुलिस ने यातायात व्यवस्था में बड़ा बदलाव किया है। पूजा पंडालों में भीड़ और शहर में बढ़ने वाले यातायात दबाव को नियंत्रित करने के लिए 27 सितंबर से 3 अक्टूबर तक विशेष ट्रैफिक प्लान लागू रहेगा।
भारी वाहनों पर रोक
27 सितंबर से 3 अक्टूबर तक प्रतिदिन सुबह 8 बजे से लेकर अगले दिन सुबह 4 बजे तक शहरी क्षेत्र में भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह वर्जित रहेगा। इन वाहनों को रोकने के लिए विभिन्न स्थानों पर ड्रॉप गेट लगाए जाएंगे। इनमें प्रमुख हैं –
लॉ यूनिवर्सिटी के पास
बोड़ेया रिंग रोड
बीआईटी रिंग रोड
खेलगांव से कोकर मार्ग
दुर्गा सोरेन चौक से कांटाटोली मार्ग
दुर्गा सोरेन चौक से मकचुंद टोली मार्ग
रामपुर, खरसीदाग और ब्रिजफोर्ड के पास
सतरंजी स्कूल, बिरसा चौक और शहीद मैदान के पास
छोटे वाहनों और निजी गाड़ियों पर भी बदलाव
कचहरी चौक से शहीद चौक, अलबर्ट एक्का चौक से सुजाता चौक: प्रतिदिन शाम 4 बजे से सुबह 4 बजे तक सभी निजी वाहन, ऑटो, ई-रिक्शा और छोटे मालवाहक वाहन नहीं चल सकेंगे।
सुजाता चौक से मेन रोड: निजी वाहन केवल सैनिक मार्केट-जीईएल चर्च कॉम्पलेक्स तक ही जा सकेंगे।
पिस्का मोड़ से न्यू मार्केट रातू रोड: शाम 4 बजे से सुबह 4 बजे तक छोटी गाड़ियां मीनाक्षी सिनेमा मोड़, पहाड़ी मंदिर होते हुए किशोरगंज चौक और वहां से हरमू चौक की ओर जाएंगी।
हरमू से रातू रोड: चार पहिया वाहन किशोरगंज चौक तक ही जाएंगे। दोपहिया वाहन किशोरगंज से पहाड़ी मंदिर मोड़ होते हुए रातू रोड और पिस्का मोड़ की ओर बढ़ेंगे।
हरमू बाइपास से पिस्का मोड़: छोटे वाहन भाजपा प्रदेश कार्यालय से पीपरटोली, कटहल मोड़, हेहल अंचल होते हुए पिस्का मोड़ जाएंगे।
कांके रोड से कचहरी: गाड़ियां जाकिर हुसैन पार्क, रेडियम रोड होते हुए कचहरी तक पहुंचेंगी।
लालपुर चौक से कचहरी चौक: गाड़ियां केवल जेपीएससी कार्यालय तक जा पाएंगी।
बरियातू रोड से अलबर्ट एक्का चौक: गाड़ियां रामगढ़ ट्रेकर स्टैंड तक ही आएंगी।
लालपुर से कोकर: यह मार्ग वन-वे रहेगा। केवल लालपुर से कोकर की ओर ही गाड़ियां जा सकेंगी।
न्यू मार्केट चौक से किशोरगंज चौक: शाम 4 बजे से सुबह 4 बजे तक छोटे वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा।
कांके रोड से आने वाली गाड़ियां: राम मंदिर, रणधीर वर्मा चौक, करमटोली से बूटी मोड़ होकर कांटाटोली या जमशेदपुर की ओर जाएंगी।
शहर में आवश्यक सामग्री लाने वाली गाड़ियों को केवल सुबह 4 बजे से 8 बजे तक ही प्रवेश की अनुमति होगी।
यहां पार्क कर सकेंगे वाहन
सैनिक मार्केट, जीईएल चर्च कॉम्पलेक्स
जिला स्कूल, बाल कृष्णा स्कूल कैंपस
मिशन चौक के पास, संत जॉन्स स्कूल के सामने
रेलवे भर्ती बोर्ड कार्यालय से चुटिया थाना मोड़ तक सड़क के दोनों ओर
साधु मैदान, बिजली ऑफिस कोकर
आरएलएसवाई कॉलेज कैंपस कोकर
न्यू मार्केट ऑटो स्टैंड, रातू रोड
बड़ा तालाब के पास
जायसवाल पेट्रोल पंप के सामने
नागाबाबा खटाल, जाकिर हुसैन पार्क के पास
मुक्तिधाम से किशोरगंज तक सड़क किनारे
हरमू मैदान और बरियातू मैदान के पास
कैंब्रियन स्कूल के आगे
शहीद मैदान
योगदा सत्संग मठ मैदान, चुटिया
संत जॉन्स स्कूल मैदान, बहु बाजार
संत जेवियर्स कॉलेज परिसर
पुराना जेल के पास
अटल वेंडर मार्केट
जयपाल सिंह स्टेडियम के पास
पुलिस प्रशासन का कहना है कि इन नियमों का पालन कराने के लिए पर्याप्त संख्या में ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी। आम जनता से अपील की गई है कि वे नियमों का पालन करें और त्योहार को सुरक्षित और शांति से मनाएं।
दुर्गा पूजा को लेकर रांची की ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव, घर से निकलने से पहले जान लें जरूरी बातें

