---Advertisement---

मुरी स्टेशन पर फुट ब्रिज निर्माण कार्य में लगे मजदूर बिना सुरक्षा के कर रहे कार्य

On: September 26, 2025 6:50 AM
---Advertisement---

सिल्ली :-मुरी रेलवे स्टेशन पर एक नंबर प्लेटफार्म पर नया फुट ब्रिज निर्माण कार्य जोरों पर किया जा रहा है। यह ब्रिज एक नंबर प्लेटफार्म से दो नंबर प्लेटफार्म पर यात्रियों को जाने के लिए निर्माण कराया जा रहा है। निर्माण कार्य में संवेदक के द्वारा घोर लापरवाही बरतते हुए देखा जा रहा है। मजदूरों से बिना सेफ्टी बेल्ट के ही काफी ऊंचाई पर फुट ब्रिज निर्माण कार्य कराया जा रहा है जो मजदूरों के तय सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है जो एक चिंतनीय विषय है। वहीं मजदूरों से पूछने पर बताया कि हमें सुरक्षा से संबंधित सामान उपलब्ध नहीं कराया गया है। इधर बिना सेफ्टी बेल्ट के काम करना कहीं ना कहीं बड़ी दुर्घटना को आमंत्रित कर रहा है। वहीं कार्याधीन फुट ब्रिज के पिलर के निचले हिस्से में दरार भी पाया गया है

जो ब्रिज की मजबूती पर सवाल खड़ा कर रहा है परंतु अभी तक इन सारी बातों पर रेलवे अधिकारियों का नजर नहीं पड़ रहा है।इस संबंध में मुरी के कार्य अनुभाग अभियंता विदुर रंजन सिंह से पूछने पर उन्होंने कहा कि इसकी जानकारी मुझे नहीं है जानकारी रहने पर ब्लॉक लिया जाता साथ ही कहा कि इसमें संवेदक की घोर लापरवाही है।

Dinesh Banerjee

मेरा नाम दिनेश रंजन बनर्जी है। मैं पिछले 10 साल से पत्रकारिकता कर रहा हूं। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता में "प्रतिनिधि" के पद पर कार्यरत हूँ। तथ्यपूर्ण और निष्पक्ष पत्रकारिता करना मेरा उद्देश्य है।सरल और प्रभावी भाषा में खबरें प्रस्तुत करना मेरी सबसे बड़ी ताकत है। हमेशा सत्य और प्रमाणित जानकारी को पाठकों तक पहुँचाने की कोशिश करता हूँ। नई घटनाओं और मुद्दों को गहराई से समझकर निष्पक्ष रूप से प्रस्तुत करना मुझे पसंद है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाना मेरा संकल्प है।

Join WhatsApp

Join Now