रांची: तमाड़ प्रखंड में गुरुवार को एक पागल कुत्ता अचानक बेकाबू हो गया और तमाड़ से रायडीह, आमलेशा होते हुए करीब 10 किलोमीटर दूर आमटांड़ और सारजमडीह तक लोगों पर हमला करता चला गया। इस दौरान उसने कम से कम 17 लोगों को काट लिया।
सबसे ज्यादा शिकार स्कूली बच्चे बने, जो छुट्टी के बाद घर लौट रहे थे। ग्रामीणों के अनुसार, कुत्ता राहगीरों को देखते ही उन पर टूट पड़ता और काटने के बाद आगे निकल जाता। अचानक हुई इन वारदातों से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। लोग अब सड़कों पर निकलने से डर रहे हैं और किसी भी कुत्ते को देखते ही सहम जा रहे हैं।
घटना में घायल सभी लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) तमाड़ में भर्ती कराया गया। वहां चिकित्सकों ने उन्हें एंटी-रेबीज इंजेक्शन देने के साथ घाव की ड्रेसिंग भी की। अस्पताल सूत्रों के मुताबिक, कुछ लोग हमले के दौरान बाइक और साइकिल से गिरकर भी घायल हुए हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि अब बच्चे स्कूल जाने से हिचकिचाने लगे हैं। परिजन और स्थानीय लोग प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग से तत्काल कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। उनका आरोप है कि वन विभाग अब तक खामोश है, जिससे लोगों में नाराजगी बढ़ रही है। गुरुवार रात तक कुत्ता पकड़ में नहीं आ सका था।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की दहशत पहली बार देखी गई है, जब एक ही कुत्ता इतने बड़े इलाके में हमला कर रहा है। फिलहाल पूरे क्षेत्र में भय का माहौल कायम है और लोग प्रशासन से त्वरित समाधान की उम्मीद लगाए बैठे हैं।
तमाड़ में पागल कुत्ते का आतंक, एक ही दिन में 17 लोगों को काटा; ग्रामीणों में दहशत का माहौल

