गढ़वा: भाजपा जिला मीडिया प्रभारी रितेश चौबे ने झामुमो सरकार पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि नवरात्रि महापर्व जैसे पवित्र त्योहार के दौरान खुलेआम मांस, मछली, अंडा और शराब की दुकानें खुली हुई हैं, जिससे पूजा-पाठ में व्यवधान उत्पन्न हो रहा है। यह झामुमो सरकार के दोहरे चरित्र को उजागर करता है।
उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन को अविलंब कार्रवाई करते हुए दशहरा तक मांस, मछली, अंडा और शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगाना चाहिए। चौबे ने आरोप लगाया कि झामुमो सरकार में हिन्दू त्योहारों पर हमेशा व्यवधान उत्पन्न करने की साजिश की जाती है।
उन्होंने बताया कि हर त्योहार पर समाजसेवियों, पूजा पंडाल समितियों और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक होती है, इसके बावजूद मांस-मछली और शराब की बिक्री पर कोई रोक नहीं है। प्रशासन या तो लापरवाह है या फिर झामुमो सरकार के दबाव में कार्रवाई नहीं कर रहा है।
चौबे ने सवाल उठाया कि आखिर हिन्दुओं के त्योहारों में ही अव्यवस्था क्यों होती है? झामुमो सरकार हिन्दुओं का खुलेआम अपमान करना बंद करे। उन्होंने कहा कि शांति समिति की बैठक होने के बावजूद सड़क किनारे मांस पकाया जा रहा है, जिससे श्रद्धालुओं को आने-जाने में भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।
उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की है कि नवरात्रि और दुर्गा पूजा के दौरान मांस, मछली, अंडा और शराब की दुकानों को बंद कराया जाए। साथ ही प्रशासनिक स्तर पर साफ-सफाई और कानून-व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, ताकि श्रद्धालुओं को कठिनाइयों का सामना न करना पड़े।
गढ़वा: हिंदू पर्वों में ही अव्यवस्था क्यों? नवरात्रि में शराब-मांस बिक्री पर भाजपा का सरकार से सवाल

