सिल्ली : स्वच्छ भारत मिशन के तहत सिल्ली में कार्यक्रम आयोजित की गई। जिसमें सार्वजनिक दुर्गा पूजा पंडाल महावीर चौक लुपुंग के पास प्रशासनिक अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों तथा समाज के गणमान्य लोगों ने सफाई के प्रति शपथ लिया और कहा की अपने घर, आंगन, मोहल्ला, गांव को हमेशा साफ सुथरा रखेंगे क्योंकि स्वच्छता ही सेवा है। यह विचार राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का भी था। स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने हेतु इस अभियान को चलाया जा रहा है। इस अभियान को सफल बनाने हेतु अंचलाधिकारी अरुणिमा एक्का, सिल्ली थाना प्रभारी दिनेश ठाकुर, मुखिया सीमा कुमारी, मुखिया शर्मिला कुमारी समेत कई लोग उपस्थित रहे।
स्वच्छ भारत मिशन के तहत चला जागरूकता कार्यक्रम

