---Advertisement---

मुरी गोला पथ कीचड़मय ग्रामीण परेशान

On: September 28, 2025 6:47 AM
---Advertisement---

सिल्ली :- मुरी गोला पथ का चौड़ीकरण जोरो पर किया जा रहा है वही ठेकेदार के द्वारा पथ निर्माण में आने जाने वाले रास्ते को बंद कर काम को पूरा किया जा रहा है इस पथ पर मिट्टी डालकर पथ का निर्माण करते हुए देखा जा रहा है। क्षेत्र में लगातार दो दिनों से बारिश होने से रोड कीचड़मय हो गया है जिससे ग्रामीणों को आने जाने में परेशानी उठानी पड़ती है। ग्रामीणों का कहना है कि ठेकेदार के द्वारा मनमानी किया जा रहा है हमारे गांव जाने के रास्ता में भी मिट्टी डालकर छोड़ दिया गया है जिस गांव जाने में हमें मशक्कत करनी पड़ती है कभी-कभी बाइक चलाते समय कीचड़मय होने से फिसलकर गिर पड़ते हैं जिससे हमारे हाथ पांव टूटने का डर बना रहता है। इस रास्ते में कभी भी दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है। ठेकेदार के द्वारा हमें धमकी भी दिया जाता है आप लोग हमारा कुछ नहीं कर पाओगे हम जो चाहेंगे वह करेंगे। इस संबंध में अंचलाधिकारी अरुणिमा एक्का से पूछने पर उन्होंने कहा कि ठेकेदार की मनमानी ठीक नहीं है ग्रामीणों की शिकायत पर ठेकेदार के ऊपर करवाई की जाएगी और बड़ी वाहन बंद है बड़ी वाहन इस रास्ते पर नहीं होना चाहिए।

Dinesh Banerjee

मेरा नाम दिनेश रंजन बनर्जी है। मैं पिछले 10 साल से पत्रकारिकता कर रहा हूं। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता में "प्रतिनिधि" के पद पर कार्यरत हूँ। तथ्यपूर्ण और निष्पक्ष पत्रकारिता करना मेरा उद्देश्य है।सरल और प्रभावी भाषा में खबरें प्रस्तुत करना मेरी सबसे बड़ी ताकत है। हमेशा सत्य और प्रमाणित जानकारी को पाठकों तक पहुँचाने की कोशिश करता हूँ। नई घटनाओं और मुद्दों को गहराई से समझकर निष्पक्ष रूप से प्रस्तुत करना मुझे पसंद है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाना मेरा संकल्प है।

Join WhatsApp

Join Now