सिल्ली :- श्री धर्मस्थल मंजुनाथेश्वर शिक्षण ट्रस्ट एवं केनरा बैंक द्वारा संचालित रूडसेट संस्थान में शनिवार को स्वच्छता ही सेवा अभियान तथा मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन समारोह बड़े ही उत्साह और गरिमामय माहौल में आयोजित किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सिल्ली प्रखंड प्रमुख जितेन बड़ाईक तथा प्रख्यात समाजसेवी बुधराम महतो उपस्थित रहे। इसके अलावा राज्य के विभिन्न प्रखंड और ग्रामीण क्षेत्र से आए 25 प्रशिक्षु एवं स्थानीय बुद्धिजीवी भी कार्यक्रम में शामिल हुए।
रूडसेटी संस्थान के निदेशक ने अपने संबोधन में कहा कि “स्वच्छता केवल व्यक्तिगत जिम्मेदारी नहीं, बल्कि समाज और राष्ट्र की समग्र प्रगति का आधार है। स्वच्छता अभियान से जहाँ स्वास्थ्य संबंधी समस्याएँ कम होंगी, वहीं मशरूम उत्पादन जैसे प्रशिक्षण से युवाओं और महिलाओं को स्वरोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे।” उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को मशरूम उत्पादन की आधुनिक तकनीक, बाजार तक पहुँच, और उद्यम प्रबंधन से संबंधित जानकारी दी गई।

मुख्य अतिथि जितेन बड़ाईक ने कहा कि स्वच्छता और आत्मनिर्भरता एक-दूसरे से जुड़ी हुई हैं। यदि गाँव-गाँव साफ-सुथरा और जागरूक होगा तो वहाँ के लोग आत्मनिर्भरता की ओर तेज़ी से आगे बढ़ेंगे। उन्होंने प्रशिक्षुओं से आह्वान किया कि वे मशरूम उत्पादन को आजीविका का साधन बनाकर न केवल स्वयं को सशक्त बनाएं, बल्कि दूसरों के लिए भी प्रेरणा बनें। वहीं समाजसेवी बुधराम महतो ने अपने उद्बोधन में कहा कि स्वरोजगार ही ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मज़बूत करने का सशक्त माध्यम है। उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त प्रतिभागियों को आगे बढ़कर अन्य लोगों को भी इस दिशा में प्रोत्साहित करने का आग्रह किया। प्रशिक्षण में शामिल प्रतिभागियों ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि किस प्रकार यह कार्यक्रम उनके लिए नई राह दिखाने वाला साबित हुआ है। उन्होंने कहा कि मशरूम उत्पादन एक कम लागत और अधिक लाभ वाला उद्यम है, जो विशेष रूप से ग्रामीण महिलाओं और बेरोजगार युवाओं के लिए आय का अच्छा साधन बन सकता है। स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत परिसर एवं आस-पास के क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान चलाया गया।
मुख्य अतिथि के द्वारा समापन अवसर पर सभी सफल प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र वितरित किए गए, और जीवन में आगे बढ़ने का संदेश दिया गया। इस मौक़े पर रूडसेट संस्थान के वरिष्ट संकाय अनिल कुमार और जगदीश चंद्र महतो , दशरथ कुमार , महेश रोहिदास ,सुनील मुंडा उपस्थित रहे।