कुपवाड़ा: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के केरन सेक्टर में रविवार को सेना ने घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो आतंकवादियों को मार गिराया। सूत्रों के अनुसार, दोनों आतंकियों के शव नियंत्रण रेखा (LoC) के बेहद करीब गिरे हुए हैं। सीमा पार से गोलीबारी की आशंका को देखते हुए कड़ी सुरक्षा के बीच शवों को निकालने का अभियान जारी है।
मारे गए आतंकियों की पहचान और उनके संगठन से जुड़े होने की जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। सुरक्षाबलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है ताकि किसी अन्य घुसपैठ की संभावना को रोका जा सके।
पिछले आठ दिनों में सेना और आतंकियों के बीच यह दूसरी बड़ी मुठभेड़ है। इससे पहले 20 सितंबर को जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में दूदू-बसंतगढ़ इलाके में हुई झड़प में एक जवान शहीद हो गया था। उस मुठभेड़ में विशेष पुलिस अधिकारी (SPO) समेत दो पुलिसकर्मी भी घायल हुए थे। इसी दौरान डोडा जिले के भद्रवाह में सोजधार के जंगलों में भी आतंकियों से मुठभेड़ हुई थी।
लगातार हो रही इन घटनाओं से साफ है कि आतंकी संगठन घाटी और जम्मू क्षेत्र में अपनी गतिविधियों को अंजाम देने की कोशिशें तेज कर रहे हैं, लेकिन सुरक्षाबलों की सतर्कता से उनकी मंसूबे नाकाम हो रहे हैं।
जम्मू-कश्मीर: कुपवाड़ा में सेना ने घुसपैठ की कोशिश नाकाम की, 2 आतंकी ढेर

