---Advertisement---

WhatsApp को टक्कर देने आया भारत का मैसेजिंग ऐप ‘Arattai’, मिलेंगे 5 जबरदस्त फीचर्स

On: September 28, 2025 7:01 PM
---Advertisement---

Arattai App: भारतीय सॉफ्टवेयर कंपनी Zoho Corporation ने आधिकारिक तौर पर अपना नया मैसेजिंग और कॉलिंग ऐप Arattai लॉन्च कर दिया है। कंपनी का दावा है कि यह ऐप सीधे तौर पर WhatsApp का भारतीय विकल्प साबित हो सकता है। लॉन्च के कुछ ही घंटों में Arattai ने ऐप स्टोर पर सोशल नेटवर्किंग कैटेगरी में नंबर-वन स्थान हासिल कर लिया।

क्या हैं फीचर्स?

Arattai में यूजर्स को मैसेजिंग के साथ-साथ वॉइस और वीडियो कॉलिंग, ग्रुप चैट, चैनल्स, स्टोरीज और ऑनलाइन मीटिंग्स जैसी सुविधाएं मिलती हैं।

1-टू-1 और ग्रुप चैट: टेक्स्ट, फोटो, वीडियो, डॉक्यूमेंट और वॉइस नोट्स भेजने का विकल्प।

कॉलिंग: सीधे चैट से वॉइस या वीडियो कॉल करने की सुविधा।

ऑनलाइन मीटिंग्स: मीटिंग शेड्यूल करने, को-होस्ट जोड़ने और टाइमजोन सेट करने की सुविधा।

मल्टी-प्लेटफॉर्म सपोर्ट: Android और iOS के अलावा Windows, macOS, Linux और यहां तक कि Android TV पर भी ऐप का इस्तेमाल संभव।

चैनल्स और स्टोरीज: WhatsApp के स्टेटस की तरह ही, लेकिन ब्रॉडकास्टिंग के लिए चैनल्स का अतिरिक्त विकल्प।

परफॉर्मेंस और सिक्योरिटी

कंपनी का कहना है कि यह ऐप लो-एंड स्मार्टफोन और स्लो नेटवर्क पर भी स्मूथ तरीके से चलता है। वॉइस और वीडियो कॉल्स पूरी तरह End-to-End Encrypted हैं। हालांकि, मैसेजिंग एन्क्रिप्शन फिलहाल पूरी तरह लागू नहीं हुआ है, इसलिए संवेदनशील जानकारी साझा करने से बचने की सलाह दी गई है।

इंस्टॉल और सेटअप

Android यूजर्स इसे Google Play Store से और iPhone यूजर्स Apple App Store से डाउनलोड कर सकते हैं।

मोबाइल नंबर OTP से वेरीफाई करने के बाद यूजर को कॉन्टैक्ट्स, कैमरा और माइक्रोफोन एक्सेस देना होगा।

प्रोफाइल नाम और फोटो जोड़ते ही अकाउंट एक्टिव हो जाता है।

ऐप कॉन्टैक्ट्स को ऑटोमैटिक सिंक करता है और नॉन-यूजर्स को SMS इनवाइट भी भेज सकता है।

WhatsApp से तुलना

मीटिंग्स सपोर्ट: Arattai ऑनलाइन मीटिंग शेड्यूलिंग और को-होस्ट का विकल्प देता है, जबकि WhatsApp पर यह फीचर नहीं है।

Android TV सपोर्ट: Arattai बड़े स्क्रीन पर भी उपलब्ध है, जबकि WhatsApp का टीवी पर कोई ऑफिशियल सपोर्ट नहीं।

लो-एंड डिवाइस पर बेहतर परफॉर्मेंस: स्लो नेटवर्क पर भी स्मूथ, जबकि WhatsApp कई बार दिक्कत करता है।

Linux सपोर्ट: डेस्कटॉप वर्जन Windows, macOS और Linux पर चलता है, जबकि WhatsApp का Linux सपोर्ट नहीं है।

Zoho का दावा है कि Arattai भारतीय यूजर्स को एक सुरक्षित, तेज और मल्टी-प्लेटफॉर्म अनुभव देगा। लॉन्च के शुरुआती रुझान बताते हैं कि यह ऐप WhatsApp के लिए एक बड़ा चैलेंजर साबित हो सकता है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

अमित शाह ने माओवादी प्रस्तावित युद्धविराम खारिज किया, कहा- हथियार डालिए, एक भी गोली नहीं चलेगी

अर्जेंटीना में Instagram LIVE पर तीन युवतियों की हत्या: ड्रग गैंग ने उंगलियां काटी, नाखून उखाड़े, पीटा, फिर गला घोंटा; विरोध में सड़कों पर उतरे हजारों लोग

मिथुन मन्हास बने BCCI के नए अध्यक्ष, रोजर बिन्नी को किया रिप्लेस

जम्मू-कश्मीर: कुपवाड़ा में सेना ने घुसपैठ की कोशिश नाकाम की, 2 आतंकी ढेर

जिला कांग्रेस का संगठन सृजन बैठक एवं डॉ. मनमोहन सिंह की जयंती पर कार्यक्रम संपन्न

सालगाझड़ी: फ्लाई एस पॉन्ड के पास बिरसा मुंडा की प्रतिमा बोर्ड बैनर असामाजिक तत्वों ने तोड़ा,आदिवासी सुरक्षा परिषद की कार्रवाई की मांग